भारतीय महिला टीम को BCCI से मिलेंगे 51 करोड़ रुपये, महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर बंपर इनाम का ऐलान

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता. भारतीय महिला टीम ने पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

india women team

Story Highlights:

भारतीय टीम के खिलाड़ियों, सेलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ को इनामी रकम दी जाएगी.

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर आईसीसी से 42 करोड़ रुपये के करीब प्राइज मनी मिलेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली भारतीय महिला टीम के लिए बंपर इनाम का ऐलान किया. हरमनप्रीत कौर की कप्तान वाली टीम इंडिया को खिताबी जीत पर 51 करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने 3 नवंबर को इस बारे में जानकारी दी.

IND vs AUS: हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप जीतकर मजूमदार के पैर छुए, देखिए वीडियो

भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर महिला वर्ल्ड कप 2025 जीता. यह इस टूर्नामेंट के 52 साल के इतिहास में टीम इंडिया की पहली जीत रही. इससे पहले 2005 और 2017 में भारत को हार मिली थी. लेकिन 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 298 रन का स्कोर बनाया. फिर साउथ अफ्रीकी टीम को 246 पर ढेर कर खिताबी सूखा खत्म किया.

बीसीसीआई सेक्रेटरी ने टीम इंडिया की इनामी राशि पर क्या कहा

 

बीसीसीआई सेक्रेटरी सैकिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि टीम ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. इनामी राशि देने का फैसला उसके सम्मान में लिया गया. उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई को खुशी है और आईसीसी से मिलने वाली रकम से इतर बीसीसीआई ने अपना रास्ता चुना और इनाम के तौर पर भारतीय टीम को 51 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. यह पैसा खिलाड़ियों, चयनकर्ताओं और अमोल मजूमदार के नेतृत्व वाले सपोर्ट स्टाफ को मिलेगा.'

टीम इंडिया को आईसीसी से कितनी इनामी रकम मिलेगी

 

भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर आईसीसी के तौर पर 42 करोड़ रुपये के आसपास विजेता रकम मिलेगी. इसके अलावा ग्रुप स्टेज की जीत के पैसे भी मिलेंगे. आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए प्राइज मनी में काफी बढ़ोतरी की थी. पहले यह रकम 13 करोड़ रुपये ही थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बीसीसीआई ने कितना इनाम दिया

 

बीसीसीआई ने मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम के लिए 58 करोड़ रुपये की इनामी राशि का ऐलान किया था. वहीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये देने की घोषणा हुई थी.

भारत महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम, 25 साल बाद कोई नई टीम बनी चैंपियन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share