IND W vs PAK W: दीप्ति-गोड और ऋचा के दम पर भारत ने पाकिस्तान को लगातार 12वीं बार वनडे में हराया, 88 रन से जीता वर्ल्ड कप का दूसरा मैच

IND W vs PAK W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उसने पहले मैच में श्रीलंका को मात दी थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

indian women team

Story Highlights:

भारतीय टीम अब महिला वर्ल्ड कप 2025 में अंक तालिका में सबसे ऊपर है.

भारत की ओर से बैटिंग में हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए.

क्रांति गोड और दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए तीन-तीन विकेट लिए.

भारतीय टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए पाकिस्तान को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में 88 रन से मात दी. कोलंबो में खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया 247 रन पर सिमट गई. उसकी तरफ से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. उनके अलावा प्रतिका रावल ने 31 और निचले क्रम में ऋचा घोष ने नाबाद 35 रन बनाए. डियाना बेग ने पाकिस्तान की ओर से चार विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की तरफ से केवल सिदरा अमीन ही जज्बा दिखा सकी. उन्होंने 81 रन की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों की नाकामी टीम को ले डूबी. पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई.

IND vs PAK Run out Controversy: मुनीबा अली के रन आउट पर विवाद, अंपायर से हुई बहस

भारत की यह महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगातार दूसरी जीत है. उसने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था. टीम इंडिया चार पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है. भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को वनडे में लगातार 12वीं बार हराया है.

भारतीय टीम की बैटिंग में किसने रन बनाए

 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजों को अच्छा आगाज मिला लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं आई. प्रतिका रावल ने पांच चौकों से 31, स्मृति मांधना ने चार चौकों से 23, जेमिमा ने पांच चौकों से 32, दीप्ति शर्मा ने एक चौके से 25 और स्नेह राणा ने 20 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 19 रन बनाए. हरलीन देओल ने तीसरे नंबर पर उतरकर चार चौकों व एक छक्के से 46 रन की पारी खेली. वह अर्धशतक से चार रन पहले रमीन शमीम की गेंद पर आउट हुई.

निचले क्रम में ऋचा की आतिशबाजी देखने को मिली जिन्होंने तीन चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेलते हुए भारत को 247 रन तक पहुंचाया. पाकिस्तान की तरफ से डियाना बेग ने 69 रन देकर चार, सादिया इकबाल व फातिमा सना ने दो-दो विकेट लिए.

क्रांति के आगे नतमस्तक पाकिस्तान

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय बॉलिंग को चुनौती ही नहीं दे सकी. ओपनर मुनीबा अली (2) और सदफ शम्स (6) सस्ते में निपट गई. दोनों ने टेस्ट क्रिकेट जैसी बैटिंग की. भारत ने भी शुरुआत में काफी गलतियां की. इनमें कैच टपकाने के साथ ही एलबीडब्ल्यू पर डीआरएस नहीं लेना शामिल रहा. हालांकि इसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. मुनीबा को दीप्ति ने सीधे थ्रो पर रन आउट किया. उनके विकेट पर विवाद भी हुआ. क्रांति गोड ने सदफ की पारी का अंत अपनी ही गेंद पर कैच लेकर किया. आलिया रियाज दो रन बना सकी और गोड की दूसरी शिकार बनी.

सिदरा अमीन ने पाकिस्तान की ओर से लगाई फिफ्टी

 

26 पर तीन विकेट गिरने के बाद अमीन और नतालिया परवेज ने 69 रन की साझेदारी की. इससे पाकिस्तानी टीम 100 रन के करीब पहुंच गई. गोड ने ही इस साझेदारी को तोड़ा और परवेज को 33 के निजी स्कोर पर आउट किया. कप्तान फातिमा सना दो रन बना पाई और दीप्ति शर्मा की गेंद पर मांधना को कैच दे बैठी. सिदरा ने इस बीच अर्धशतक पूरा किया जो 82 गेंद में आया. वह अच्छी बैटिंग कर रही थी लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे. पाकिस्तान ने आखिरी छह विकेट 64 रन के अंदर गिरे. भारत की ओर से क्रांति और दीप्ति ने तीन-तीन शिकार किए तो दो विकेट स्नेह राणा को मिले.

50 ओवर के मैच में बने 564 रन, 5वें नंबर के बल्लेबाज ने 97 गेंद में ठोके 217

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share