INDW vs SAW: डी क्लर्क ने टीम इंडिया के जबड़े से छीनी जीत, ऋचा के 94 रनों पर फिरा पानी, 3 विकेट से वर्ल्ड कप में भारत की पहली हार

INDW vs SAW: वीमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहली हार मिली है. अफ्रीकी टीम की ओर से नदीन डी क्लर्क ने 84 रन ठोके टीम इंडिया से जीत छीन ली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

Story Highlights:

भारत को वर्ल्ड कप में पहली हार मिली

साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया

INDW vs SAW: वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मैच में टीम इंडिया को हार मिली है. भारत को टूर्नामेंट की पहली हार साउथ अफ्रीका ने दी है. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की और 49.5 ओवरों में 251 रन ठोके. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवरों में 7 विकेट गंवा 252 रन बना लिए. इस तरह अफ्रीकी टीम ने मैच पर 3 विकेट से कब्जा कर लिया. साउथ अफ्रीका की ओर से मैच की हीरो लॉरा वोलवार्ट ने 70 और नदीन डी क्लर्क ने 84 रन ठोके. एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच पर आसानी से कब्जा कर लेगी लेकिन क्लर्क ने भारत के जबड़े से जीत छीन ली. भारत की ओर से ऋचा घोष की 94 रन की पारी बेकार चली गई.

शुभमन गिल क्यों बने वनडे कप्तान? गांगुली ने बताई वजह

कब पलटा मैच?

बता दें कि मैच का 47वां ओवर क्रांति गौड़ लेकर आईं. उस दौरान अफ्रीकी टीम को 24 गेंदों पर 41 रन बनाने थे. लेकिन उस ओवर में डी क्लर्क ने तूफानी बैटिंग कर स्कोर को 211 से 229 रन पहुंचा दिया. अंत में टीम को 12 गेंदों पर 12 रन बनाने थे और टीम ने ये मैच जीत लिया. क्रांति को इस ओवर में 18 रन पड़े.

लॉरा- क्लर्क का खतरनाक खेल

साउथ अफ्रीका की ओर से पारी की शुरुआत शानदार नहीं रही क्योंकि क्रांति गौड़ ने तैजमिन ब्रिट्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. वहीं सूने लूस ने 5, मारिजान काप ने 20 और एनिके बॉश ने 1 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बैटर सिनालो जाफ्ता भी 14 रन बनाकर फेल रहीं. लेकिन 111 गेंदों पर लॉरा ने कप्तानी पारी खेली और टीम के स्कोर को 142 रन तक पहुंचा दिया. इसके बाद असली जिम्मा डी क्लर्क ने संभाला जिन्होंने सिर्फ 54 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 84 रन बना टीम इंडिया के पाले में हार डाल दी.

भारत की ओर से क्रांति गौड़ को 2 और स्नेह राणा को 2 विकेट मिले. वहीं अफ्रीकी टीम की ओर से क्लोए ट्रायोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

भारत का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप

कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग दी. प्रतिका रावल (37) और स्मृति मांधना (23) ने 55 रनों की शुरुआत की. प्रतिका ने चौके लगाए, लेकिन मलाबा और ट्रायोन ने विकेट चटकाए. हरलीन देओल (13), जेमिमा रोड्रिग्स (0), हरमनप्रीत कौर (9) और दीप्ति शर्मा (4) जल्दी आउट हुईं. स्कोर 6 विकेट पर 102 पहुंचा.

ऋचा का कमाल

ऋचा ने अमनजोत कौर (13) के साथ 51 रन जोड़े. फिर स्नेह (33) संग तूफान लाया. ऋचा ने 77 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के मारे. उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. स्नेह ने भी तेज रन बनाए. ट्रायोन (3/32), मलाबा (2/46) और कैप (2/45) ने मेहनत की, लेकिन भारत 49.5 ओवर में सिमटा.

पृथ्वी शॉ को महाराष्ट्र की रणजी टीम में मिली जगह, विवादों में है क्रिकेटर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share