NZ vs SL: न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला बारिश के कारण धुला, दोनों टीमों में बंटे अंक, क्‍या भारत पर पड़ा असर?

NZ vs SL: वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 में दूसरी बार कोई मैच बारिश के कारण धुला. इससे पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का मैच धुला था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

निलाक्षिका डिसिल्वा

Story Highlights:

श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हए छह विकेट पर 258 रन बनाए थे .

न्‍यूजीलैंड की पारी शुरू होने से पहले तेज बारिश शुरू हो गई.

NZ vs SL: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को  वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 का मैच लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा, जिससे दोनों टीमों को एक -एक अंक मिला. श्रीलंका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 258 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, लेकिन न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा शुरू करने से ठीक पहले आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश आ गई और मैच फिर से शुरू नहीं हो सका. जिससे दोनों टीमों में अंक बंट गए.

कोहली के बाद रोहित भी पहुंचे दिल्‍ली, ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भरेंगे उड़ान

न्‍यूजीलैंड की टीम अब चार मैचों में तीन पॉइंट के साथ भारत के बाद 5वें नंबर पर है. अगर वह श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर लेती, तब भी भारत से आगे निकलना उसके लिए लगभगत नामुकिन था. इससे भारत को फायदा ही हुआ. 

श्रीलंका टीम मुश्किल में फंसी


मैच के बाद अटापट्टू ने कहा-

हमने परिस्थितियों का आकलन कर अच्छा क्रिकेट खेला. दुर्भाग्य से हम मैच पूरा नहीं कर सके. अगला मैच बेहद अहम है. हमें तीन मैच जीतने होंगे. उम्मीद करते हैं कि हमारे मैच में बारिश नहीं हो. 

श्रीलंका चार मैचों में दो अंक लेकर सातवें स्थान पर बना हुआ है.  यह नतीजा न्यूजीलैंड के लिए भी एक बड़ा झटका है, जो पहले ही दो हार झेल चुका है और अब उसके लिए सेमीफाइनल की दौड़ मुश्किल हो गयी है.न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा-

दुर्भाग्य से मौसम ने हमें मैच नहीं खेलने दिया, हम लक्ष्य का पीछा करने के लिए उत्साहित थे. आंकड़े और नंबर्स केवल यहीं तक सीमित रह सकती हैं.

इस वर्ल्‍ड कप का दूसरा मैच है जो बारिश के कारण रद्द हो गया. इससे पहले पिछले हफ्ते श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था.

निलाक्षिका ने ठोका टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक

श्रीलंका की बैटिंग की बात करें तो निलाक्षिका डिसिल्वा (नाबाद 55 रन) के आक्रामक और कप्तान चामरी अटापट्टू (53 रन) के अर्धशतक से छह विकेट पर 258 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. अटापट्टू ने अपनी 72 गेंद की धैर्य से खेली गई पारी के दौरान सात चौके लगाए तो वहीं दूसरी ओर निलाक्षिका ने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए 28 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा. युवा बल्लेबाज विष्मी गुणरत्ने (42) के साथ मिलकर अटापट्टू ने 101 रन की साझेदारी करके एक मजबूत नींव रखी. हसिनी परेरा ने भी 44 रन का योगदान दिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share