IND vs AUS: स्मृति मांधना ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप के दौरान नाम हुआ यह विस्मयकारी वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs AUS: स्मृति मांधना ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान बल्लेबाजी करते हुए एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

smriti mandhana

Story Highlights:

स्मृति मांधना पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 वनडे रन बनाए.

महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक वनडे रन का रिकॉर्ड भी स्मृति मांधना के नाम है.

भारतीय बल्लेबाज स्मृति मांधना ने इतिहास रच दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले के दौरान उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 वनडे रन बनाने का कमाल किया. स्मृति मांधना पहली महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1000 वनडे रन बनाए. कुछ दिन पहले ही उन्होंने महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बनाया था.

रवींद्र जडेजा ने दिल्ली की पिच, कप्तानी, वनडे टीम से बाहर होने पर दिए जवाब

मांधना के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले से पहले साल 2025 में 976 रन थे. जैसे ही उन्होंने वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मैच में 25 रन बनाए वैसे ही 1000 रन का आंकड़ा छू लिया. मांधना ने सॉफी मॉलिन्यू की गेंद पर चौका लगाकर यह कीर्तिमान छुआ.

महिला वनडे इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड

नाम साल रन देश
स्मृति मांधना 2025 1014* भारत
बेलिंडा क्लार्क 1997 970 ऑस्ट्रेलिया
लॉरा वूलवार्ट 2022 882 साउथ अफ्रीका
डेबी हॉकली 1997 880 न्यूजीलैंड
एमी सदरवेट 2016 853 न्यूजीलैंड

मांधना ने एक कैलेंडर ईयर में किसका रिकॉर्ड तोड़ा

 

मांधना से पहले महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम था. उन्होंने 1997 में 970 रन बनाए थे. उसी साल न्यूजीलैंड की डेबी हॉकली ने 880 रन बनाए थे. साल 2022 में साउथ अफ्रीका की लॉरा वूलवार्ट ने 882 रन बनाए. लेकिन वह क्लार्क का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.

महिला वनडे क्रिकेट में अभी तक नौ बल्लेबाजों ने एक कैलेंडर ईयर में आठ सौ प्लस रन बनाए. इनमें भारत की तरफ से दो नाम है. मांधना के अलावा प्रतिका रावल भी ऐसा कर चुकी हैं. उनके नाम साल 2025 में 813 रन हो चुके हैं. प्रतिका के पास भी इस साल वनडे में 1000 रन बनाने का मौका है.

मांधना से पहले इस भारतीय के नाम था एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड

 

मांधना से पहले भारत की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड दीप्ति शर्मा के नाम था. उन्होंने 2017 में 787 रन बनाए थे. वहीं मिताली राज ने 2017 में ही 783 रन बनाए थे. मांधना ने इससे पहले 2024 में 747 वनडे रन बनाए थे.

केएल राहुल ने लंच के लिए बिना इजाजत विकेट से बेल्स गिराकर अंपायर को किया हैरान!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share