KL RAHUL : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दिल्ली के मैदान मे खेले जाने तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल एक गलती कर बैठे. वेस्ट इंडीज की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तभी केएल राहून ने लंच का समय करीब आने पर अंपायर की इजाजत के बिना ही बेल्स गिराकर लंच के ऐलान का इशारा दे दिया. इस पर अंपायर ने फिर खिलाड़ियों को बुलाया और लंच के ऐलान को रद्द कर दिया.
पारी से जीत की तरफ बढ़ी टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो कुलदीप ने खोल पंजा वेस्ट इंडीज की पहली पारी को समेटने में भारत के लिए सबसे अधिक पांच विकेट कुलदीप यादव ने चकटाए तो तीन विकेट जडेजा के भी नाम रहे. जिससे वेस्ट इंडीज की टीम 248 रन बनाने के बाद भी फॉलोऑन से दूर रही. अब टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर से वेस्ट इंडीज की टीम को 270 रनों के भीतर ऑलआउट करके पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट को भी पारी के अंतर से जीतना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, कौन तोड़ेगा सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड? कैफ ने बताया नाम और वजह