भारत के शानदार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने दिल्ली के मैदान मे शतकीय पारियां खेली. जायसवाल काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो 175 रन के स्कोर पर उनको दुर्भाग्यवश रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. जबकि 129 रन बनाकर शुभमन गिल नाबाद लौटे. ऐसे में गिल या यशस्वी जायसवाल मे टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के 300 रनों के रिकॉर्ड को कौन तोड़ सकता है, इसके लिए कैफ ने जायसवाल को चुना और इसका कारण भी बताया.
कैफ ने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किसे चुना ?
अब सहवाग के इसी रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर कैफ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा,
यशस्वी जायसवाल एक ऐसा बल्लेबाज है, जिसके अंदर बड़े शतक लगाने और नये कीर्तिमान स्थापित करने का धैर्य है. अपने शुरुआती 26 मैचों मे उनके आंकड़ें सचिन और विराट जितने ही शानदार हैं. अधिक स्ट्राइक रेट से शतक बनाने के चलते उनकी पारी से टीम इंडिया को जीत भी मिली है. मेरे हिसाब से तो सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड जायसवाल ही तोड़ेगा.
यशस्वी जायसवाल कितने दोहरे लगा चुके हैं ?
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब वह 171 रन पर बल्लेबाजी करने आए तो सभी को उनके टेस्ट में तीसरे दोहरे शतक की आस थी. लेकिन दूसरे ही ओवर में एक सिंगल लेने के चलते जायसवाल को आउट होकर जाना पड़ा। इस तरह जायसवाल एक बाद फिर टेस्ट क्रिकेट मे मैराथन पारी खेलने से चूक गए।