महिला क्रिकेटर्स बनीं करोड़पति, वर्ल्ड कप जीतने वाली इन 3 खिलाड़ियों को महाराष्ट्र सरकार देगी 2.25 करोड़ रुपये, जानें नाम

वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. स्मृति मांधना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को सरकार 2.5 करोड़ रुपये देगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मांधना

Story Highlights:

वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद तीन खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये मिलेंगे

जेमिमा, मांधना और राधा यादव को महाराष्ट्र सरकार पैसे देगी

वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. जीत के बाद हर खिलाड़ी को सम्मानित किया जा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने भी बड़ा ऐलान किया है. महाराष्ट्र सरकार जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मांधना और राधा यादव को 2.25 करोड़ रुपये देगी. तीनों ने भारत की वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीत में अहम रोल निभाया. जेमिमा ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रन ठोके. स्मृति पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय रही. राधा सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में प्लेइंग इलेवन में थीं.

रोहित- विराट वनडे टीम से गायब, साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए स्क्वॉड घोषित

कोच को भी मिलेगा सम्मान

महाराष्ट्र कैबिनेट ने फैसला किया कि राज्य की क्रिकेटरों को इनाम दिया जाएगा. हेड कोच अमोल मजूमदार को भी 22.5 लाख रुपये मिलेंगे.

फाइनल में स्मृति-जेमिमा का योगदान

फाइनल डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था. स्मृति ने ओपनर के तौर पर 58 गेंद में 45 रन बनाए. नंबर-3 पर जेमिमा ने 37 गेंद में 24 रन जोड़े. भारत ने पहली बार वीमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

ईस्ट बंगाल सम्मानित करेगा दीप्ति-ऋचा

इसके अलावा ईस्ट बंगाल क्लब दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष को सम्मान देगा. दोनों ने भारत की पहली महिला वर्ल्ड कप जीत में बड़ा हाथ था. दीप्ति को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

दीप्ति-ऋचा ने कैसे कमाल किया

दीप्ति ने सात सीजन बंगाल के लिए खेला है. ऐसे में उन्होंने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के नौ मैच में 22 विकेट लिए, 215 रन बनाए, तीन फिफ्टी लगाईं. फाइनल में 58 रन की पारी खेली. ऋचा ने 235 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 39.16, स्ट्राइक रेट 133.52 की रही. इस खिलाड़ी ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 12 छक्के लगाए. क्लब प्रेसिडेंट मुरली लाल लोहिया ने दोनों को चिट्ठी लिखी और जल्दी ही सम्मान समारोह रखने को कहा.

बड़ी खबर : साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share