DSP बनी भारत की वर्ल्‍ड चैंपियन, वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के फाइनल में 34 रन बनाने के लिए मिले इतने लाख का इनाम

पश्चिम बंगाल सरकार ने वर्ल्‍ड चैंपियन ऋचा घोष को एक सोने की चेन भी भेंट की,जो मुख्यमंत्री ने उन्हें सौंपी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय टीम

Story Highlights:

ऋचा घोष पश्चिम बंगाल पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक बनीं.

उन्‍हें गोल्‍डन बैट और बॉल के साथ 34 लाख रुपये का नकद इनाम भी दिया गया.

भारत को पहली बार वर्ल्‍ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाने वाली ऋचा घोष पश्चिम बंगाल पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बन गई है. वर्ल्‍ड कप 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्‍हें डीएसपी नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार 8 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की तरफ से आयोजित एक सम्मान समारोह में उन्हें व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा. 

IPL 2026 Retention की तारीख आई सामने, इस दिन रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों का खुलासा

22 साल की ऋचा को राज्य सरकार की ओर से बंग भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. सीएबी ने नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उनकी 34 रनों की पारी के लिए उन्हें एक गोल्‍डन बल्ला और गेंद के साथ 34 लाख रुपये का नकद इनाम भी दिया. इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें एक सोने की चेन भी भेंट की, जो मुख्यमंत्री ने उन्हें सौंपी. 

खिताब का लंबा इंतजार खत्म

ममता बनर्जी ने कहा कि झूलन गोस्वामी जैसी खिलाड़ियों ने भारतीय महिला क्रिकेट की नींव रखी और ऋचा घोष ने यह सुनिश्चित किया कि भारत का आईसीसी खिताब का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो. उन्‍होंने आगे कहा कि ऋचा तारीफ की हकदार हैं, लेकिन यह भी उतना ही जरूरी है कि उन पर अतिरिक्त दबाव ना डाला जाए. उन्‍होंने आगे कहा कि झूलन गोस्वामी और सभी ने शानदार काम किया. ऋचा घोष और टीम ने यह सपना पूरा किया. मैं कोच, टीम के सदस्य, सहयोगी स्टाफ और सभी खिलाड़ियों के माता-पिता को बधाई देती हूं.

वर्ल्‍ड कप में ऋचा का प्रदर्शन

ऋचा घोष ने भारत के वर्ल्‍ड कप अभियान में शानदार प्रदर्शन किया और आठ मैचों में 39.16 की औसत और 133.52 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए. उन्होंने विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीग स्‍टेज में 94 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद फाइनल में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम 34 रन बनाए थे. भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से मात दी थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share