न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की हार के साथ महिला वर्ल्ड कप 2025 से विदाई हो गई. उसे अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड के सामने आठ विकेट से हार मिली. विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में सॉफी डिवाइन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम 168 रन पर सिमट गई. एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 155 रन था लेकिन इसके बाद आखिरी पांच बल्लेबाज 13 रन में आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से लिंसी स्मिथ ने सबसे ज्यादा तीन शिकार किए. इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने ओपनर एमी जोन्स (86) के नाबाद अर्धशतक से 29.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
Ranji Trophy: CSK में जिसे नहीं मिला मौका उसने हैट्रिक लेकर मचाई धूम, जानिए कौन
न्यूजीलैंड की कप्तान सॉफी डिवाइन का यह इंटरनेशनल आखिरी मैच रहा. इसमें उन्होंने 23 रन बनाए और एक विकेट लिया. उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह महिला वर्ल्ड कप 2025 के बाद इंटरनेशल क्रिकेट छोड़ देंगी. बतौर कप्तान यह टूर्नामेंट उनके लिए काफी खराब रहा. सात मैच में उसे एक ही जीत मिली. जबकि उसके तीन मैच बारिश से धुल गए. वह अंक तालिका में आठ टीम में छठे नंबर पर रही.
न्यूजीलैंड की बैटिंग में क्या हुआ
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने बैटिंग चुनी. सूजी बेट्स 10 रन बना सकी लेकिन जॉर्जिया प्लिमर (43) और एमीलिया केर (35) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला. दोनों बल्लेबाज लेकिन लगातार दो गेंद में आउट हो गई. केर को एलिस कैप्सी ने आउट किया. प्लिमर सात चौकों से 43 रन बनाने के बाद चार्ली डीन की गेंद पर आउट हुई तो ब्रूक हैलिडे चार रन बना पाई और सॉफी एकलेस्टन की शिकार बनी. मैडी ग्रीन 18 तो डिवाइन 24 रन बनाकर आउट हुई. न्यूजीलैंड की कप्तान को इंग्लिश कप्तान नेट सिवर ब्रंट ने आउट किया. इसके बाद निचला क्रम पांच ओवर के अंदर ढेर हो गया. स्मिथ के अलावा सिवर ब्रंट और कैप्सी को दो-दो विकेट मिले.
एमी जॉन्स के तूफानी खेल से जीता इंग्लैंड
इंग्लैंड को जोन्स और टैमी ब्यूमॉन्ट (40) ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर जोरदार शुरुआत दी. लिया तहुहु ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा. फिर जोन्स और पूर्व कप्तान हेदर नाइट के बीच 83 रन की साझेदारी हुई और इंग्लैंड जीत की दहलीज पर पहुंच गया. डिवाइन ने नाइट को आउट कर दूसरी कामयाबी हासिल की. लेकिन जोन्स ने डेनी वायट हॉज के साथ मिलकर टीम को जीत की रेखा के पार पहुंचा दिया. उन्होंने 92 गेंद खेली और 11 चौके व एक छक्के से नाबाद 85 रन बनाए.
रोहित ने 7 महीने बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में कैसे बनाए सबसे ज्यादा रन?
ADVERTISEMENT










