Women World Cup 2025: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर, इंग्लैंड से मैच धुला, जानिए भारत पर क्या असर पड़ा

Women World Cup 2025: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला कोलंबो में खेला गया. इसका नतीजा बारिश के चलते नहीं निकल सका.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

PAK Women vs ENG Women

Story Highlights:

पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप की अंक तालिका में सबसे नीचे हैं.

इंग्लैंड महिला वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है.

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगातार दूसरे दिन बारिश के चलते मैच धुल गया. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को खेले गए मैच का बारिश के चलते नतीजा नहीं निकला. पाकिस्तान के लिए यह नतीजा दिल तोड़ने वाला रहा. उसने इंग्लिश टीम को नौ विकेट पर 131 के स्कोर पर रोक दिया था. इसके बाद 6.4 ओवर में बिना नुकसान 34 रन बना लिए थे. लेकिन दोबारा बारिश आई और इसके बाद खेल हो ही नहीं पाया. नतीजतन अंक बांटने पड़े. इस नतीजे के चलते पाकिस्तान अब महिला वर्ल्ड कप 2025 की सेमीफाइनल रेस से बाहर हो गया.

टीम इंडिया से 18 महीने से बाहर, अब ठोका रणजी ट्रॉफी 2025-26 का पहला शतक

पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करना चुना. उनका फैसला साबित हुआ. उन्होंने चार विकेट लेते हुए इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 78 रन कर दिया. एमी जोन्स (8), टैम ब्यूमॉन्ट (4), हेदर नाइट (18), कप्तान नेट सिवर ब्रंट (4), सॉफिया डंकली (11) और एम्मा लैंब (4) सस्ते में आउट हो गई. जब इंग्लिश टीम मुश्किल में थी तब बारिश आ गई. इसके बाद दोबारा मैच शुरू हुआ तो इसे 31-31 ओवर का कर दिया गया. चार्ली डीन ने 33 रन जुटाते हुए टीम को 133 तक पहुंचाया.

पाकिस्तान की बैटिंग में क्या हुआ

 

पाकिस्तान को डीएलएस के आधार पर 31 ओवर में जीत के लिए 113 रन का लक्ष्य मिला. मुनीबा अली (9) और ओमैमा सोहैल (19) ने मिलकर अच्छा आगाज किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 34 रन जोड़ लिए थे. इसी स्कोर पर फिर से बारिश आ गई और मैच नहीं हो सका.

पाकिस्तान वर्ल्ड कप सेमीफाइनल रेस से बाहर

 

पाकिस्तान का यह चौथा मैच था और उसे इससे एक अंक मिला. लेकिन उसके पास एक भी जीत नहीं है. वहीं इंग्लैंड एक अंक लेकर अंक तालिका में सबसे ऊपर चला गया. वह बेहतर नेट रन रेट के चलते ऑस्ट्रेलिया से ऊपर है. वहीं पाकिस्तान इस नतीजे के चलते सेमीफाइनल में जाने की रेस से बाहर हो गया. वह अब अधिकतम सात अंक ले सकता है. दो टीमें पहले ही इतने अंक ले चुकी है और एक के छह पॉइंट है. अब उसे न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से खेलना है. ये तीनों ही टीमें उसकी तरह ही अंक तालिका के निचले हिस्से में हैं.

पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच का भारत पर क्या असर पड़ा

 

भारतीय टीम पर इस मैच का कोई खास असर नहीं पड़ा. वह पहले की तरह ही चौथे पायदान पर है. अगर पाकिस्तान जीतता तो उसे फायदा हो सकता था. तब इंग्लिश टीम के छह ही अंक रहते. हालांकि अब भी भारत के लिए अच्छी बात है कि इंग्लैंड के सात ही अंक है. भारत का अगला मुकाबला इसी टीम से है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए अगले सभी मैच जीतने हैं.

2026 T20 World Cup: नेपाल और ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share