भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 के विजेता बनने की जंग होगी. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को दोनों के बीच मुकाबला होना है. भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही ऐसी टीमें हैं जो अभी तक महिला वर्ग में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. ऐसे में दोनों ही खिताबी सूखा समाप्त करने उतरेंगी. ट्रॉफी के साथ ही हरमनप्रीत कौर और लॉरा वूलवार्ट की कप्तानी वाली टीमों के पास प्राइज मनी जीतने का मौका भी है. जानिए महिला वर्ल्ड कप 2025 में कितनी प्राइज मनी है और जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
अब IPL की तरह इस लीग में होगा ऑक्शन, खिलाड़ियों पर बरसेगा मोटा पैसा!
आईसीसी ने बताया था कि महिला वर्ल्ड कप 2025 के विजेता को 4.48 मिलियन डॉलर यानी 39 करोड़ रुपये के करीब मिलेंगे. वहीं जो टीम फाइनल में हारेगी उसके हिस्से 2.24 मिलियन डॉलर यानी 20 करोड़ रुपये के आसपास आएंगे. इसके अलावा ग्रुप स्टेज में हरेक जीत के लिए 34314 डॉलर यानी 30 लाख रुपये के आसपास मिलेंगे. वहीं ग्रुप स्टेज में शामिल टीम को 2.50 लाख डॉलर (2.21 करोड़ रुपये) पक्का मिलेंगे.
भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप जीती तो कितने पैसे मिलेंगे
इसका मतलब है कि अगर भारतीय टीम खिताब जीतती है तो उसे 39 करोड़ +2.21 करोड़+90 लाख रुपये (तीन जीत) मिलेंगे. यह कुल रकम 41.10 करोड़ रुपये के करीब होती है. अगर साउथ अफ्रीका ने फाइनल जीता तो उसे 39 करोड़ +2.21 करोड़+1.50 करोड़ रुपये (पांच जीत) दिए जाएंगे. जीत की स्थिति में उसकी कुल रकम 42.70 करोड़ रुपये होगी.
भारत फाइनल हारा तो कितनी प्राइज मनी मिलेगी
अगर भारतीय टीम फाइनल में हार जाती है तो उसे 20 करोड़ +2.21 करोड़+90 लाख रुपये (तीन जीत) मिलेंगे. यह कुल रकम 22.10 करोड़ रुपये होगी. साउथ अफ्रीका को हारने पर 23.70 करोड़ रुपये से दिए जाएंगे.
ICC ने प्राइज मनी में कितना इजाफा किया
आईसीसी ने इस बार महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में जोरदार इजाफा किया है. 2022 में जब वर्ल्ड कप हुआ था तब विजेता ऑस्ट्रेलिया को 1.32 मिलियन डॉलर की रकम मिली थी. यह भारतीय मुद्रा में 12 करोड़ रुपये के आसपास होते हैं. इस लिहाज से इस बार विजेता की प्राइज मनी 239 फीसदी बढ़ाई गई है.
श्रेयस अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी, BCCI ने बताया कब भारत आएगा बल्लेबाज
ADVERTISEMENT










