INDW vs AUSW: लिचफील्ड ने भारतीय गेंदबाजों का बनाया मजाक, दूसरे सेमीफाइनल में सिर्फ 77 गेंदों पर ठोका शतक

फीबी लिचफील्ड ने भारतीय गेंदबाजों का मजाक बना दिया और वीमेंस वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में सिर्फ 77 गेंदों पर शतक ठोक दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान फीबी लिचफील्ड

Story Highlights:

फीबी लिचफील्ड ने कमाल कर दिया

फीबी ने भारत के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप में शतक लगाया

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने महिला वनडे क्रिकेट में अपना तीसरा शतक ठोका है. ये कमाल उन्होंने 2025 आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ किया. मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शुरुआत में ही ओपनर एलिसा हीली आउट हो गईं. इसके बाद लिचफील्ड और एलिस पेरी ने मिलकर शानदार साझेदारी की.

केकेआर का बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त बना हेड कोच

शुरुआती झटका और मजबूत वापसी

हीली छठे ओवर में आउट हुईं, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25/1 था. लिचफील्ड क्रीज पर आईं और अगले 20 ओवर तक उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की. पेरी ने सिंगल-डबल लेकर स्ट्राइक रोटेट की, जबकि लिचफील्ड ने चौके-छक्के बरसाए. 24वें ओवर में सिर्फ 77 गेंदों पर उन्होंने शतक पूरा कर लिया. तब तक टीम 150 के पार पहुंच चुकी थी.

जीवनदान मिला, फिर तूफान मचाया

शतक बनाने के बाद 26वें ओवर में लिचफील्ड का कैच छूट गया. उन्होंने इसका फायदा उठाया और दीप्ति शर्मा पर लगातार दो छक्के जड़े. लेकिन अगले ही ओवर में अमनजोत कौर ने उन्हें आउट कर दिया.लिचफील्ड 93 गेंदों में 119 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

लिचफील्ड के रिकॉर्ड

ये उनका महिला वनडे में तीसरा शतक था, लेकिन विश्व कप में पहला. 36 वनडे मैचों में उन्होंने 1200 से ज्यादा रन बना लिए हैं, औसत 42 से ऊपर है. आठ अर्धशतक भी उनके नाम हैं. दो शतक तो भारत के खिलाफ ही आए हैं, और दोनों मुंबई में.

विश्व कप में खास उपलब्धि

लिचफील्ड ऑस्ट्रेलिया की तीसरी बल्लेबाज बनीं जिन्होंने महिला वनडे विश्व कप के नॉकआउट में शतक लगाया. इससे पहले हीली (2022 सेमीफाइनल और फाइनल) और करेन रोल्टन (2005 फाइनल) ने ये कारनामा किया था. 22 साल 195 दिन की उम्र में लिचफील्ड विश्व कप नॉकआउट में शतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट में ये दूसरी सबसे कम उम्र की सेंचुरी है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share