बड़ी खबर: महिला वर्ल्‍ड कप के बीच बांग्‍लादेश टीम के कोच को आया ब्रेन स्‍ट्रोक, जानें अब कैसी है हालत

Women's World Cup 2025: बांग्‍लादेश की टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 में अपने अभियान का आगाज करेगी. इस मैच से पहले बांग्‍लादेश के कोच को स्‍ट्रोक आ गया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

सरवर इमरान

Story Highlights:

सरवर इमरान बांग्‍लादेश महिला टीम के कोच हैं.

सरवर इमरान को कुछ दिन से चक्‍कर आ रहे थे.

Women's World Cup 2025: बांग्लादेश की महिला टीम के हेड कोच सरवर इमरान को सोमवार को कोलंबो में ब्रेन स्ट्रोक आया,जहां उनकी टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच की तैयारी कर रही है. हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है. क्रिकइंफो के अनुसार टीम मैनेजर एसएम गुलाम फैयाज ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है.

भारत ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज, श्रीलंका को 59 रन से हराया

बांग्‍लादेश टीम के कोच को क्‍या हुआ? 

फैयाज का कहना है कि 

इमरान सर को कुछ दिन पहले चक्कर आ रहे थे और सोमवार को भी यह समस्या हो रही थी. हम उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने पाया कि उन्हें हल्का ब्रेन स्ट्रोक आया है. 

मैनेजर ने बताया कि इमरान को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वह अब टीम होटल में आराम कर रहे हैं.हालांकि वह मंगलवार के ट्रेनिंग सेशन में शामिल होना चाहते थे. फैयाज ने कहा-

हमने सर को आज आराम करने के लिए कहा है. उन्हें उम्मीद है कि वे कल (बुधवार) हमारे साथ मैदान पर जाएंगे.

सरवर इमरान कब बने थे बांग्‍लादेश टीम के कोच?

66 साल के इमरान को इस साल फरवरी में बांग्‍लादेश महिला टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. उन्‍होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने को रिप्‍लेस किया था. इमरान 2000 में बांग्लादेश टीम के पहले टेस्ट मैच के दौरान पुरुष टीम के भी कोच थे. 

महिला वर्ल्‍ड कप 2025 में बांग्‍लादेश का पहला मैच कब है?

बांग्लादेश की टीम गुरुवार को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह वर्ल्‍ड कप 2025 का तीसरा मैच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट में अभियान का आगाज करेगी. यह श्रीलंका में भी इस टूर्नामेंट का यह मैच पहला मैच भी होगा

महिला वर्ल्‍ड कप 2025 का पहला मैच किस टीम ने जीता?

भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट के संयुक्‍त मेजबान हैं. भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला गया, जहां भारत ने 59 रन से जीत हासिल की. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच बुधवार को इंदौर में दूसरा मैच खेला जाएगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share