वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अब लीग स्टेज के नौ मैच बचे हैं और अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. बाकी सभी छह टीमें अभी भी बचे हुए दो स्थानों के लिए संघर्ष कर रही हैं. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाए्गा और इस मैच के नतीजे से क्वालीफिकेशन की रेस की बेहतर तस्वीर सामने आएगी.
ADVERTISEMENT
कोहली ने बताया कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस से लड़ना सीखा, कहा- वे लोग डर...
अब इन टीमों के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पिछले दोनों मैच गंवाने के बाद मुश्किल में पड़ गई. अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ बचे अपने तीनों मैच जीतना होगा. अगर डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहती है, तो भारत के पास सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से बचने का भी मौका होगा.
सेमीफाइनल में ऐसे हो सकती है एंट्री
अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है और इंग्लैंड या बांग्लादेश के खिलाफ एक और जीत हासिल कर लेता है तो उसकी स्थिति बेहतर हो जाएगी. इस स्थिति में आठ अंक हासिल करने पर उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा. अगर भारत अपने बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम दो मैच गंवा देता है तो उसे दूसरी टीमों से उम्मीद करनी होगी. अगर भारत की अब से एकमात्र जीत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ है तो उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका नेट रन रेट इतना अच्छा हो कि वह बांग्लादेश से आगे रह सके, जो श्रीलंका और भारत को हराकर तीन जीत भी दर्ज कर सकता है.
दूसरी टीमों पर भी रहना पड़ सकता है निर्भर
न्यूजीलैंड और श्रीलंका या पाकिस्तान में से कोई एक भी छह अंक हासिल कर सकता है, जो इस मामले में भारत के बराबर है, लेकिन ज़्यादा मैच जीतने के आधार पर भारत पॉइंट टेबल में आगे रहेगा. अगर भारत अब से सिर्फ़ बांग्लादेश को ही हरा पाता है तो उसे दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड को हरा दें. भारत ने अपने शुरुआती दो मैचों में श्रीलंका को 59 रन और पाकिस्तान को 88 रन से मात दी थी.
IND vs AUS: पर्थ वनडे में एक्स्ट्रा टाइम नहीं, इतने बजे तक खत्म करना होगा मैच
टीम इंडिया पॉइंट टेबल में कौनसे स्थान पर है?
भारतीय टीम चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ इंग्लैंड से एक स्थान नीचे और न्यूजीलैंड से एक स्थान ऊपर चौथे पायदान पर है.
ADVERTISEMENT