IND vs SA: अमनजोत कौर क्‍या साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगी मुकाबला? पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले बिगड़ गई थी तबीयत

India vs South africa: अमनजोत कौर पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाई थीं. मैच से पहले वह बीमार हो गई थीं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अमनजोत कौर

Story Highlights:

भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप में अपना तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.

भारतीय टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर है.

IND vs SA: भारतीय टीम वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के अपने तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच नौ अक्‍टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए हर किसी की नजर अमनजोत कौर पर टिकी हुई है, जिन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप के ओपनिंग मैच में फिफ्टी लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी थी, मगर फिर पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले वह बाहर हो गई थीं.

'रोहित-कोहली के बिना भी भारत से डर लगता है', टेम्बा बवुमा ने क्यों कहा ऐसा ?

मैच से पहले अमनजोत बीमार पड़ गई थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले अमनजोत कौर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. मैच से पहले अमनजोत ट्रेनिंग सेशन में प्रैक्टिस करती हुई नजरी आईं. वह बॉलिंग ड्रिल्‍स में शामिल रहीं.  टीम इंडिया ने 7 अक्टूबर को ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी.हालांकि अहम खिलाड़ी कप्‍तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स इस सत्र से अनुपस्थित रहीं. 

अमनजोत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2025 के ओपनिंग मैच में कितने रन बनाए थे?

अमनजोत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2025 के ओपनिंग मैच में 56 गेंदों में 57 रन बनाए थे. इस दौरान उन्‍होंने पांच चौके और एक छक्‍का लगाया.अमनजोत ने भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप 2025 का 10वां मैच कहां खेला जाएगा?


भारत  और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप 2025 का 10वां मैच 9 अक्‍टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप 2025 की पॉइंट टेबल में किस पोजीशन पर है?


हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम दो मैचों में दो  जीत के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर है. दो मैचों में उसके चार अंक है. 

साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट टेबल में किस स्‍थान पर है?


साउथ अफ्रीका की टीम इस वर्ल्‍ड कप में अभी दो मैच खेली, जिसमें उसे एक में हार का सामना करना पड़ा. दो मैचों में दो अंक के साथ वह 5वें स्‍थान पर है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share