वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया और PM मोदी की यादगार मुलाकात, स्पेशल जर्सी से लेकर हरमनप्रीत के कैच तक, पढ़ें मीटिंग की हर बड़ी बात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की और इस दौरान हर खिलाड़ी का जिक्र किया. टीम इंडिया ने नमो नाम की जर्सी भेंट की जिसपर 1 नंबर लिखा था और हर खिलाड़ी के नाम के साथ ऑटोग्राफ था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

महिला टीम इंडिया के साथ पीएम मोदी

Story Highlights:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की

पीएम मोदी ने सभी को बधाई दी

साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया ने आखिरकार पीएम मोदी से मुलाकात कर ली है. इस फोटो जमकर वायरल हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक कल्याण मार्ग पर अपने घर में वीमेंस वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को बुलाकर उन्हें बधाई दी और हर खिलाड़ी से बात भी की. इस दौरान टीम इंडिया ने पीएम को नमो की जर्सी भेंट की जिसपर 1 नंबर लिखा था और हर खिलाड़ी के नाम के साथ ऑटोग्राफ भी था.

भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा ने दी चेतावनी

तीन हार के बाद शानदार कमबैक

पीएम ने टीम की तारीफ की कि तीन हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद भी कैसे सभी ने मिलकर कमबैक किया. उन्होंने कहा कि, "तुमने दिखा दिया कि हार से डरना नहीं चाहिए." वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 की मीटिंग भी याद की. उस दौरान टीम ट्रॉफी के बिना गई थी. लेकिन आज जब टीम ट्रॉफी लेकर पहुंची तो उन्होंने कहा कि, "अब तो हम और बार मिलेंगे सर!" इसपर पीएम हंसने लगे और सभी तालियां बजाने लगे.

स्मृति-दीप्ति ने बताया प्रेरणा का राज

स्मृति मांधना ने कहा कि, "पीएम सर हमें मोटिवेट करते हैं. आज लड़कियां हर फील्ड में आगे हैं, ये सब आपके कारण है." दीप्ति शर्मा ने बताया कि 2017 में पीएम ने कहा था, "मेहनत करो, सपना पूरा होगा." आज वो सपना सच हो गया. पीएम ने दीप्ति की इंस्टाग्राम पर लिखी 'जय श्री राम' और बांह पर हनुमान जी का टैटू देखा. इसपर दीप्ति ने कहा कि, "ये मुझे ताकत देता है."

कैच, बॉल और फिट इंडिया की बातें

पीएम ने हरलीन देओल का 2021 का वो मशहूर कैच याद किया, जिस पर उन्होंने ट्वीट किया था. इसके बाद हरमनप्रीत को लेकर भी पीएम ने कहा कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद उन्होंने गेंद अपनी जेब में डाल ली. अमनजोत कौर के फंबल वाले कैच पर पीएम ने कहा कि,, "कैच लेते वक्त गेंद देखो, कैच के बाद ट्रॉफी देखो!" क्रांति गोड ने कहा कि उनका भाई पीएम का बड़ा फैन है, तो पीएम ने तुरंत ओपन इनवाइट दे दिया.

फिट रहो, स्कूल जाओ, लड़कियों को प्रेरित करो

पीएम ने अंत टीम इंडिया की सभी खिलाड़ियों से कहा कि, "फिट इंडिया का मैसेज फैलाओ, खासकर लड़कियों तक. मोटापा बढ़ रहा है, फिटनेस जरूरी है." सबको अपने स्कूल जाने और छोटी लड़कियों को मोटिवेट करने को कहा. इसके बाद पीएम मोदी से टीम ने वादा किया कि वो ये सब जरूर करेंगी.

पहले शतक फिर जड़ा दोहरा, करुण नायर को नहीं मिली जगह तो क्या करियर समाप्त हो गया ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share