भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा ने दी चेतावनी, कहा- यहां एक बहुत बड़ा...

भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा ने दी चेतावनी, कहा- यहां एक बहुत बड़ा...
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा

Story Highlights:

टेंबा बवुमा ने हुंकार भरी है

बवुमा ने कहा कि हम इस बार पूरी तैयारी से आए हैं

टेम्बा बवुमा साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में लीड करेंगे. पहला मैच 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. दूसरा मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पहले बवुमा ने टीम इंडिया को खुली चेतावनी दे दी है. वो मानते हैं कि ये उनके लिए भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.

स्पिन से मजबूत हुई टीम

रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद कई लोग सोच रहे हैं कि भारत कमजोर हो गया. लेकिन बवुमा ऐसा नहीं मानते. उन्होंने कहा कि, "भारत में खेलना हमेशा मुश्किल होता है. नए लड़के बहुत अच्छा खेल रहे हैं. हर कोई अपनी जगह भर रहा है." फिर भी, बवुमा को लगता है कि उनकी स्पिन अटैक की वजह से 25 साल बाद जीतने का चांस है. टीम में केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी और साइमन हार्मर जैसे क्वालिटी स्पिनर हैं. ट्रिस्टन स्टब्स भी ऑफ-स्पिन कर सकते हैं. बवुमा ने कहा, "अगर पिच स्पिनर्स की मदद करेगी तो हमारे पास रिसोर्सेज हैं."

भारतीय बैटर्स की कमजोरी पर नजर

बता दें कि बवुमा ये जानते हैं कि, भारतीय बैटर्स को अच्छी स्पिन के सामने दिक्कत होती है. पिछले साल न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने घर में भारत को हराया था. बवुमा उसी कमजोरी का फायदा उठाना चाहते हैं. बवुमा ने कहा कि,"20 विकेट लेने के लिए बॉलर्स चाहिए. हमारी बॉलिंग हमेशा से स्ट्रेंथ रही है. अब स्पिन में और मजबूती आई है. हम अच्छे से तैयारी करेंगे, चुनौतियों को समझेंगे और अपना बेस्ट देंगे."

शमी का क्या टेस्ट करियर हो गया समाप्त? 3 मैच में 15 विकेट लेने के बाद भी बाहर