Ind 'A' vs Ban 'A' : नवदीप सैनी, यादव और सौरभ की फिफ्टी से बैकफुट पर बांग्लादेश, जीत से 8 विकेट दूर भारत

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में व्यस्त है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में व्यस्त है. वहीं इंडिया ए की टीम भी बांग्लादेश ए (India 'A' vs Bangladesh 'A') के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के दौरे पर है. इस सीरीज का पहला मैच बराबरी पर समाप्त होने के बाद अब दूसरे मैच में इंडिया ए ने फिर से शिकंजा कस लिया है. इंडिया ए ने पहली पारी में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (157) के शतक और उसके बाद अंत में जयंत यादव (83 रन), नवदीप सैनी (50 रन नाबाद) और सौरभ कुमार (55 रन) के अर्धशतकों से पहली पारी को 9 विकेट पर 562 रन बनाकार घोषित किया और 310 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद इंडिया ए के गेंदबाजों ने बांग्लादेश ए को दूसरी पारी में दो करारे झटके देकर गुरुवार को दूसरे अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना शिकंजा मजबूत कस दिया.

 

261 रन पीछे बांग्लादेश 
गौरतलब है कि कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (157) के शतक और निचले क्रम के तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों से भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 562 रन बनाकर समाप्त घोषित की. पहली पारी में 252 रन बनाने वाली बांग्लादेश की टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 49 रन बनाए थे. इस तरह से वह अभी भारतीय टीम से 261 रन पीछे है. इस तरह इंडिया ए के गेंदबाज अंतिम दिन बांग्लादेश के बचे हुए 8 विकेट गिरा देते हैं तो इस मैच के साथ सीरीज जीत भी जीत लेंगे.

 

उमेश और सौरभ ने लिए पहले दो विकेट 
अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने जाकिर हसन (12) को जबकि सौरभ कुमार ने महमुदल हसन जॉय (10) को बोल्ड किया. स्टंप उखड़ने के समय सादमन इस्लाम 22 और मोमिनुल हक चार रन पर खेल रहे थे.

 

जयंत यादव भी बल्ले से चमके 
इससे पहले भारत ए ने सुबह अपनी पारी पांच विकेट पर 324 रन से आगे बढ़ाई. ईश्वरन अपने कल के स्कोर में 13 रन जोड़कर आउट हो गए. इसके बाद जयंत यादव (83) और सौरभ कुमार (55) ने जिम्मेदारी संभाली और सातवें विकेट के लिए 86 रन जोड़े.

 

सैनी का नाबाद पचासा
निचले क्रम के एक अन्य बल्लेबाज नवदीप सैनी (नाबाद 50) ने भी अर्धशतक जमाया जबकि मुकेश कुमार 23 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश ए की तरफ से मुश्फिक हसन और हसन मुराद ने तीन-तीन विकेट लिए.

 

(इनपुट - भाषा)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share