नवदीप सैनी की पेस और सौरभ कुमार की फिरकी में बिखरा बांग्लादेश, 100 रन पार करने में छूटे पसीने
India a Tour of Bangladesh 2022: भारत ए टीम ने पहले अनाधिकारिक टेस्ट में बांग्लादेश की पारी केवल 112 रन पर समेट दी. तेज गेंदबाजों की जबरदस्त बॉलिंग के बाद बाएं हाथ के फिरकी बॉलर सौरभ कुमार के चार विकेटों के चलते मेजबान टीम सस्ते में लौट गई.