बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ लगातार दो मैचों में मिली हार और वनडे सीरीज गंवाने के बाद बीसीसीआई (BCCI) हरकत में है. टीम इंडिया को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ टीम ने सीरीज भी गंवा दी. अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर इस सीरीज को तैयारी के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब टीम इंडिया को वनडे में भी करारी शिकस्त मिल रही है और वो भी एक कमजोर टीम के खिलाफ. ऐसे में बीसीसीआई एक रिव्यू मीटिंग करेगा जिसमें टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, एनसीए के चीफ वीवीएस लक्ष्मण, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली शामिल होंगे.
मीटिंग में पूछे जाएंगे सवाल
टीम की ये मीटिंग बांग्लादेश सीरीज खत्म होने के बाद होगी. बीसीसीआई यहां टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भी रिव्यू मीटिंग करने वाली थी लेकिन बीसीसीआई ऑफिशियल्स व्यस्त थे जिसके चलते ये नहीं हो पाया. लेकिन अब लगातार दो वनडे गंवाने के बाद बीसीसीआई ऑफिशियल्स एक्शन लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 50 ओवर वनडे वर्ल्ड कप में एक साल से भी कम समय है और टीम इंडिया का प्रदर्शन दिन ब दिन गिरता जा रहा है. बता दें कि साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया ने अब तक कोई भी अहम आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है.
सीरीज से पहले होनी थी मीटिंग
इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में एक टॉप बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि, बांग्लादेश सीरीज से पहले हम टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिल नहीं पाए थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि टीम इंडिया ने ये सीरीज भी गंवा दी है. कहा जा रहा है कि, हार्दिक पंड्या को टी20 की कप्तानी सौंपी जा सकती है. जबकि रोहित सिर्फ वनडे की ही कमान संभालेंगे.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सारी तैयारियां सामने आ गई. टीम में न तो कोई अच्छा ओपनर था और न ही कोई धांसू फिनिशर. जैसे तैसे टीम की जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव की भूमिका रही. इसके अलावा और कोई भी खास नहीं कर पाया.