रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया भले ही बांग्लादेश की सीनियर टीम के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दो मैच हारकर पीछे हो गई है. लेकिन इंडिया ए के जांबाज खिलाड़ियों ने बांग्लादेश ए (India A vs Bangladesh A) की टीम को उसके घर में बुरी तरह रौंद डाला है. इंडिया ए की जीत के नायक सौरभ कुमार रहे. जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों की बल्ले से पारी खेली. उसके बाद गेंद को हाथ में थामते ही उन्होंने बांग्लादेश ए के दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर उसे पारी और 123 रनों से बुरी तरह हारने पर मजबूर कर डाला. इस तरह दो चार दिवसीय अनाधिकृत टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से इंडिया के नाम रही. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था.
जडेजा की जगह पर ठोका मजबूत दावा
बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के प्रदर्शन के साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा की जगह लेने का दावा भी पुख्ता कर लिया. ड्रॉ रहे पहले मैच में पांच विकेट लेने वाले सौरभ ने 30 ओवर में 74 रन देकर छह विकेट चटकाए.
ईश्वरन ने ठोके 157 रन
पहली पारी में 310 रन से पिछड़ने वाली बांग्लादेश ए टीम दूसरी पारी में 79.5 ओवर में 187 रन पर सिमट गई. पहली पारी में बांग्लादेश के 252 रन के जवाब में भारत ए ने 562 रन बनाए थे जिसमें कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के 157 रन शामिल हैं.
(इनपुट-भाषा)