Ind 'A' vs Ban 'A' : बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ मैच में 9 विकेट लेकर चमके सौरभ कुमार, जडेजा की जगह पर ठोका दावा!

Ind 'A' vs Ban 'A' : बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ मैच में 9 विकेट लेकर चमके सौरभ कुमार, जडेजा की जगह पर ठोका दावा!

भारत और बांग्लादेश के बीच चार दिसंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले भारत-ए और बांग्लादेश-ए के बीच दो चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैचों का पहला मैच ड्रॉ पर छूटा. पहले टेस्ट मैच में इंडिया ए ने बांग्लादेश को 112 रनों पर समेट दिया था. मगर दूसरी पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने 9 विकेट खोकर 341 रन बनाए. जिसके चलते मैच में नतीजा नहीं निकला. वहीं इंडिया ए की तरफ से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (141) और यशस्वी जायसवाल (146) ने शतक जड़ा था. जिसके चलते इंडिया ए ने पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 465 रन बनाकर घोषित कर दी थी. जबकि गेंदबाजी में सौरभ कुमार ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए. उन्हें भारत के बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है.

112 पर सिमटा बांग्लादेश 
गौरतलब है कि शेख कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया-ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. भारत-ए की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन ने की और पहले दिन ही भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 112 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करे तो भारत-ए की तरफ से सौरभ कुमार ने चार विकेट लिए, पहले स्पेल में उन्होंने 8 ओवर फेंके जिसमें सिर्फ 23 रन दिए थे. इसके अलावा नवदीप सैनी ने भी 10 ओवर में 3 विकेट और मुकेश कुमार ने 2 विकेट झटके थे. बांग्लादेश-ए की ओर से मुसद्दिक हुसैन ने 63 रनों की पारी खेली थी, जिसके बदौलत उनकी टीम  112 रन तक ही पहुंच सकी.

यशस्वी और अभिमन्यु का धमाका 
वहीं भारत-ए की ओर से यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन ने शतक जड़ा. इन दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और पहले विकेट के लिए 283 रनों की विशाल ओपनिंग साझेदारी निभाई. हालांकि तभी जायसवाल 226 गेंदों पर 20 चौके और एक छक्के के साथ 146 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में जायसवाल के जाते ही कप्तान अभिमन्यु भी 255 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के से 141 रन बनाकर चलते बने. इस तरह भारत ने अंत में उपेन्द्र यादव के 71 रनों की बदौलत 5 विकेट पर 465 रन बनाकर पारी घोषित करने का फैसला किया था. जबकि दो दिन का खेल बचा हुआ था.

 

जडेजा की जगह सौरभ को मिल सकता है मौका 
वहीं उत्तर प्रदेश से आने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ की बात करें तो उन्हें भारत के बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में रविंद्र जडेजा की जगह चुना जा सकता है. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश ए के खिलाफ 9 विकेट के प्रदर्शन से भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी. इसकी शुरुआत 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी.