Ind 'A' vs Ban 'A', 1st Day : सौरभ कुमार की घातक फिरकी से 112 रनों पर सिमटा बांग्लादेश, भारत ने कसा शिकंजा

Ind 'A' vs Ban 'A', 1st Day : सौरभ कुमार की घातक फिरकी से 112 रनों पर सिमटा बांग्लादेश, भारत ने कसा शिकंजा

उत्तर प्रदेश से आने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) की घातक फिरकी पर सभी बांग्लादेशी बल्लेबाज नाचते नजर आए. जिसका आलम यह रहा कि इंडिया ए के सामने बांग्लादेश ए (India A vs Bangladesh A) की टीम महज 112 रनों पर सिमट गई. इंडिया ए के लिए मैच के पहले दिन सौरभ ने जहां 4 विकेट झटके तो वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भी बांग्लादेश को समेटने में तीन विकेट से अहम योगदान दिया. इस तरह कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद इंडिया ए के बल्लेबाजो ने बांग्लादेश पर शिकंजा कसा और पहले दिन के अंत तक 120 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके एक भी विकेट नहीं गंवाया. इंडिया ए की तरफ से यशस्वी जायसवाल (61 रन) और अभिमन्यु ईश्वरन (53 रन) दिन के अंत तक नाबाद रहे.

नवदीप ने दिए शुरुआती झटके 
गौरतलब है कि दो चार दिवसीय मैचों के इंडिया ए के बांग्लादेश दौरे का पहला मैच बांग्लादेश ए के खिलाफ शेख कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एकेडमी ग्राउंड में खेला जा रहा है. जिसमें इंडिया ए के कप्तान और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका फायदा भारतीय गेंदबाजों ने उठाया और पारी के दूसरे ओवर से ही भारतीय गेंदबाजों ने विकेट लेने का सिलसिला शुरू कर डाला. इंडिया ए के लिए पहला विकेट नवदीप सैनी ने महमूदुल हसन जॉय (1) को क्लीन बोल्ड करके लिया. इसके बाद बांग्लादेश की पारी संभलती कि पारी के तीसरे ओवर में मुकेश कुमार ने दूसरे सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (0) को चलता कर डाला. ऐसे में दो रन के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद भी बांग्लादेश के बल्लेबाज क्रीज पर पैर नहीं जमा सके और सौरभ कुमार ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा डाला.

26 रन पर गिरे 5 विकेट 
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और मुकेश कुमार की जोड़ी ने बांग्लादेश के शुरुआती बल्लेबाजों के होश उड़ा डाले. जिसके चलते उनकी टीम के पांच विकेट महज 26 रन पर गिर चुके थे. इसके बाद गेंदबाजी करने आए सौरभ कुमार ने रही सही कसर पूरी कर डाली और मैच में सबसे अधिक 63 रन बनाने वाले मोसद्देक हुसैन को भी चलता कर डाला. जबकि अंत में उन्होंने तैजुल इस्लाम, रेजौर रहमान राजा और खालिद अहमद के विकेट भी चटकाए. इस तरह सौरभ ने 8 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि नवदीप सैनी ने 10 ओवर में 21 रन देकर तीन तो मुकेश ने 12 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. जिससे बांग्लादेश की टीम 45 ओवर में 112 रन ही बना सकी.