बांग्लादेश दौरे पर गई इंडिया ए टीम ने दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भी मेजबान टीम को मामूली स्कोर पर समेट दिया. मीडियम पेसर मुकेश कुमार की धारदार गेंदबाजी (40 रन पर छह विकेट) के चलते भारतीय टीम ने बांग्लादेशी टीम को पहले दिन 252 रन पर समेट दिया. बांग्लादेश की तरफ से शहादत हुसैन ने सबसे ज्यादा 80 और जाकिर अली ने 62 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा ओपनर जाकिर हसन ने 46 रन की पारी खेली. बांग्लादेश ने अपने पहले पांच विकेट 84 और आखिरी पांच केवल 29 रन के अंदर गंवा दिए. मुकेश के अलावा भारत के लिए उमेश यादव और जयंत यादव ने दो-दो विकेट लिए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना नुकसान के 11 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल आठ और अभिमन्यु ईश्वरन तीन रन बनाकर नाबाद रहे. इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच पहला मुकाबला बराबरी पर छूटा था.
टॉस का सिक्का भारतीय टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के पक्ष में गिरा. उन्होंने पहले बॉलिंग करना चुना. उमेश यादव ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए शादमान इस्लाम (4) को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर कैच करा दिया. महमूदुल हसन जॉय 12 रन बनाने के बाद मुकेश कुमार के पहले शिकार बने. वे विकेट के पीछे कैच दे बैठे. मोमिनुल हक ने 24 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 15 रन बनाए. उन्होंने ओपनर जाकिर हसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की. उमेश ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा और मोमिनुल को एलबीडब्ल्यू किया. मुकेश ने कप्तान मोहम्मद मिथुन को टिकने नहीं दिया और चार रन के स्कोर पर रवाना किया. एक छोर थामकर खेल रहे हसन के सब्र का बांध भी टूट गया. 67 गेंद में नौ चौकों से 46 रन बनाने के बाद मुकेश ने उन्हें कैच कराया.
शहादत-जाकिर की 139 रन की साझेदारी
मुकेश ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए डेब्यू करने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने उस सीरीज में भी एक बार पांच विकेट लिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें वरिष्ठ तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी अच्छा साथ मिला.