Ind 'A' vs Ban 'A' : यशस्वी और अभिमन्यु के दमदार शतकों से भारत ने बांग्लादेश को खदेड़ा, 292 रनों की बनाई बढ़त

इंडिया ए (India A vs Bangladesh A) की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडिया ए (India A vs Bangladesh A) की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है. जहां पर दो चारदिवसीय टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंडिया ए के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (146) और अभिमन्यु ईश्वरन (141) के दमदार शतकों से दूसरे दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर विशाल 404 रनों का स्कोर खड़ा किया. इंडिया ए के लिए क्रीज पर उपेन्द्र यादव (27) और तिलक वर्मा (27) रन बनाकर नाबाद बने हुए हैं. जबकि भारत ने अभी तक 292 रनों की विशाल बढ़त भी हासिल कर ली है. अब इंडिया ए के कप्तान अभिमन्यु जल्द से जल्द पारी घोषित करके बांग्लादेश ए की टीम को दूसरी पारी में समेट कर बाकी दो दिनों में मैच जीतना चाहेंगे.

 

283 रनों की हई ओपनिंग साझेदारी
गौरतलब है कि बांग्लादेश के शेख कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन 120 रन पर बिना किसी नुकसान के इंडिया ए के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन ने पारी को आगे बढाया. मैच के पहले दिन शतकीय पारी निभाने के बाद दूसरे दिन भी इन दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और पहले विकेट के लिए 283 रनों की विशाल ओपनिंग साझेदारी निभाई. हालांकि तभी जायसवाल 226 गेंदों पर 20 चौके और एक छक्के के साथ 146 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में जायसवाल के जाते ही कप्तान अभिमन्यु भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिके और वह भी 255 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के से 141 रन बनाकर चलते बने.

 

इस तरह दोनों सलामी बल्लेबाजों के शतक की बदौलत इंडिया ए का स्कोर एक समय 316 रन पर दो विकेट था. इसके बाद हालांकि यश धुल (20), सरफराज खान (21) और जयंत यादव (10) कमाल नहीं कर सके. जिसके चलते इंडिया ए ने दिन के अंत तक 117 ओवरों में 5 विकेट पर 404 रन बना डाले थे.

 

112 रनों पर सिमट गया था बांग्लादेश 
वहीं मैच के पहले दिन की बात करें तो इंडिया ए के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार की घातक फिरकी पर सभी बांग्लादेशी बल्लेबाज नाचते नजर आए. जिसका आलम यह रहा कि इंडिया ए के सामने बांग्लादेश ए की टीम महज 112 रनों पर सिमट गई. इंडिया ए के लिए मैच के पहले दिन सौरभ ने जहां 4 विकेट झटके तो वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भी बांग्लादेश को समेटने में तीन विकेट से अहम योगदान दिया. इस तरह अब इंडिया ए मैच में 292 रन आगे हो गई है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share