नवदीप सैनी की पेस और सौरभ कुमार की फिरकी में बिखरा बांग्लादेश, 100 रन पार करने में छूटे पसीने

India a Tour of Bangladesh 2022: भारत ए टीम ने पहले अनाधिकारिक टेस्ट में बांग्लादेश की पारी केवल 112 रन पर समेट दी. तेज गेंदबाजों की जबरदस्त बॉलिंग के बाद बाएं हाथ के फिरकी बॉलर सौरभ कुमार के चार विकेटों के चलते मेजबान टीम सस्ते में लौट गई.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत ए टीम ने पहले अनाधिकारिक टेस्ट में बांग्लादेश की पारी केवल 112 रन पर समेट दी. तेज गेंदबाजों की जबरदस्त बॉलिंग के बाद बाएं हाथ के फिरकी बॉलर सौरभ कुमार के चार विकेटों के चलते मेजबान टीम सस्ते में लौट गई. बांग्लादेश की तरफ से मोसाद्देक हुसैन ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली. भारत के लिए सौरभ के अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने तीन, मुकेश कुमार ने दो और अतीत शेठ ने एक विकेट लिया. इनके आगे बांग्लादेश के केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला. भारत ने काफी अनुशासित बॉलिंग की और 45 ओवर के खेल में केवल तीन ही एक्स्ट्रा दिए. ये तीनों एक्स्ट्रा नो बॉल से आए और तीनों ही मुकेश कुमार ने दिए. 

 

भारत के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी. नई गेंद से मुकेश और नवदीप ने कहर ढा दिया और बांग्लादेश की आधी टीम 26 रन पर पवेलियन में थी. नवदीप सैनी ने मैच की अपनी चौथी ही गेंद पर महमुदुल हसन जॉय को बोल्ड किया. जाकिर हसन खाता खोले बिना मुकेश की गेंद पर विकेट के पीछे उपेंद्र यादव के हाथों लपके गए. मोमिनुल हक (4) को मुकेश ने तो  नजमुल हसन शांटो को नवदीप ने रवाना किया. बॉलिंग चेंज के रूप में आए अतीत शेठ ने कप्तान मोहम्मद मिथुन को खाता खोले बिना भेजा.

 

सौरभ ने समेटी बांग्लादेशी पारी

मोसाद्देक हुसैन ने कीपर बल्लेबाज जाकिर अली के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच 37 रन की साझेदारी हुई जिसमें जाकिर का योगदान केवल चार रन का था. इस जोड़ी को नवदीप सैनी ने ही तोड़ा और अपना तीसरा शिकार किया. ताइजुल इस्लाम (12) और मोसाद्देक टीम को 100 के पार ले गए. लेकिन फिर सौरभ कुमार का जादू चला और उन्होंने लगातार तीन ओवर में चार विकेट लेकर बांग्लादेशी टीम का बोरिया-बिस्तर बांध दिया. 

 

घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले सौरभ कुमार लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं. उनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना तय माना जा रहा है. वे रवींद्र जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं. जडेजा अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share