बवाल! अर्शदीप सिंह ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर उड़ाया ट्रक ड्राइवरों का मजाक, फैंस को नहीं आया रास

अर्शदीप सिंह ने ट्रक डाइवरों का मजाक बनाया. लेकिन कुछ फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया. फैंस ने कहा कि आपको ट्रक ड्राइवर का मजाक नहीं बनाना चाहिए. कोई काम छोटा नहीं होता.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल

Story Highlights:

अर्शदीप सिंह ने ट्रक डाइवरों का मजाक बनाया

अर्शदीप को इस दौरान काफी ट्रोल होना पड़ा

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मैदान पर अपनी घातक यॉर्कर के लिए मशहूर हैं. लेकिन ऑफ फील्ड पर उनके ह्यूमर ने फैंस को उनका दीवाना बना रखा है. क्रिकेट के अलावा उनके मजेदार कमेंट्स, पोस्ट्स और रील्स ने उन्हें लाखों फैंस का चहेता बना दिया है.

अक्षर पटेल के साथ 'ट्रकां वाले' रील  

रविवार, 26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया कैनबरा पहुंची. यहां अर्शदीप ने एक रील बनाई, जिसमें उनके साथ थे टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल थे.  

वीडियो में अर्शदीप ने अक्षर के कंधे पर हाथ रखा और बैकग्राउंड में खड़े ट्रकों की तरफ इशारा करते हुए कहा, “अक्षर भाई, अच्छा हो गया क्रिकेट में कुछ बन गए. नहीं तो... ये कर रहे होते हम.” दोनों हंसते हुए कैमरे की तरफ देख रहे थे. रील का टाइटल था . 'ट्रकां वाले'.  

फैंस ने किया ट्रोल 

पोस्ट होते ही रील वायरल हो गई. कुछ फैंस को ये रील पसंद आई लेकिन कुछ ने जमकर ट्रोल किया. एक फैन ने लिखा, “हर मैच के बाद अर्शदीप की रील वायरल हो जाती है.” दूसरे ने कहा, “ये बंदा जिंदगी को कितना मजेदार तरीके से जीता है!”  

विवाद की आग, ट्रक ड्राइवर्स पर टिप्पणी  

लेकिन सबको मजा नहीं आया. कई यूजर्स ने अर्शदीप की टिप्पणी को पंजाबी समुदाय के खिलाफ स्टीरियोटाइप बताया और ट्रक ड्राइवर्स का अपमान माना. एक फैन ने लिखा कि, अपने ही लोगों को जलील करना ठीक नहीं. कोई भी काम छोटा- बड़ा नहीं होता है. इससे पता चलता है कि आपकी सोच क्या है. दूसरे ने कहा, “मैं तुम्हारा सम्मान करता हूं, लेकिन ट्रक चलाने में क्या बुराई है?”  

अब टी20 सीरीज पर फोकस  

तीसरे वनडे के लिए सिडनी में आराम करने के बाद अर्शदीप अब टी20 सीरीज की तैयारी में जुट गए हैं. पांच मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार, 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में होगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share