IND vs AUS: रोहित-कोहली के आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिचेल मार्श ने दिया कमाल का जवाब, बोले- टिकटों की बिक्री...

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली अब केवल वनडे खेलते हैं और 2025 के बाद भारतीय टीम का इस फॉर्मेट की सीरीज के लिए अगला दौरा 2027 के बाद हो सकता है. तब तक रोहित-कोहली का खेलना मुश्किल लग रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Mitchell Marsh

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे पर्थ में 19 अक्टूबर को है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में कमाल का रिकॉर्ड रहा है.

भारत के धाकड़ क्रिकेटर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. दोनों भारतीय वनडे टीम का हिस्सा हैं और 19 अक्टूबर को पर्थ में पहले मुकाबले में खेलते दिखेंगे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि रोहित और कोहली के खेलने से सीरीज को लेकर काफी उत्सुकता है. दर्शक बड़ी संख्या में इन्हें देखने के लिए आएंगे और स्टेडियम भरे हुए दिखेंगे. इस लिहाज से तीन मैच की सीरीज काफी खास रहने वाली है.

कौन हैं पाकिस्तानी हमलों में जान गंवाने वाले तीन अफगानिस्तान क्रिकेटर्स

रोहित और विराट अब केवल वनडे खेलते हैं. दोनों ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. दोनों ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के जरिए 2027 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए दावेदारी मजबूत करना चाहते हैं. इससे पहले मार्श ने दोनों दिग्गजों के सामने खेलने को लेकर कहा, 'जब भी आप अपने देश की कप्तानी करते हैं तो यह सम्मान की बात है. घर पर खेलना हमेशा थोड़ा खास होता है और रिपोर्ट्स की मानें तो काफी दर्शक आने वाले हैं. भारत के खिलाफ भरे हुए स्टेडियम देखना यह हमारी टीम के लिए तगड़ा अनुभव रहेगा.'

मिचेल मार्श ने रोहित-कोहली के बारे में क्या कहा

 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने उम्मीद जताई कि रोहित और कोहली दोनों उनकी टीम के सामने ज्यादा अच्छा खेल नहीं दिखाए. उन्होंने कहा, 'अपने करियर के दौरान मैं इन दोनों के खिलाफ खेला हूं और वे निश्चित रूप से खेल के लेजेंड्स हैं. सफेद गेंद क्रिकेट में विशेष रूप से विराट खास है. वह सबसे कमाल के लक्ष्य का पीछा करने वाले बल्लेबाजों में से हैं और आप टिकटों की बिक्री से देख सकते हैं कि बहुत सारे लोग उन्हें देखने के लिए आ रहे हैं. अगर यह उनकी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आखिरी सीरीज है तब मैं उम्मीद करता हूं कि वे आनंद लें और उम्मीद करता हूं कि लोगों को उन्होंने बहुत अच्छा खेल देखने को न मिले लेकिन वे दो महान खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखें.'

मिचेल मार्श ने पर्थ स्टेडियम की पिच के बारे में क्या बताया

 

मार्श ने कहा कि पर्थ स्टेडियम में नई गेंद से स्विंग हासिल होगी. ऐसे में दोनों टीमें शुरू में ही विकेट निकालना चाहेंगी. बिग बैश में यहां हुए मैचों को देखा जाए तो बड़े स्कोर का मुकाबला हो सकता है. लेकिन पहले 10 ओवर खेलना बड़ी चुनौती होगी और हो सकता है कि वहीं पर मैच की हार-जीत का फैसला हो.

मोहम्मद शमी ने फिर गेंद से बरपाया कहर, 3 विकेट के बाद अब किए 4 शिकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share