भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव हुए हैं. स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन और तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शिस अब सीरीज में आगे हिस्सा नहीं लेंगे. दोनों बाहर हो गए. कुह्नेमन घर लौट गए हैं जबकि ड्वार्शिस चोट की वजह से बाहर हो गए. इन दोनों के हटने के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और लेग स्पिनर एडम जैंपा वापस आ गए. दोनों आखिरी दो मैच में खेलने को उपलब्ध हैं. कैरी शेफील्ड शील्ड में खेलने के चलते पहले वनडे से बाहर थे तो जैंपा पारिवारिक कारणों से नहीं खेल पाए थे.
ADVERTISEMENT
Women World Cup: श्रीलंका की जीत के बाद क्या है भारत के सेमीफाइनल की संभावना
ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. उसने पर्थ में भारत को सात विकेट से हराया था. बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारतीय टीम पेस की मददगार पिच पर सस्ते में निपट गई थी. विराट कोहली, रोहित शर्मा भी वापसी में नाकाम रहे. भारत और ऑस्ट्रेलिया अब 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे खेलेंगे.
ड्वार्शिस को कब और कौनसी चोट लगी थी
कुह्नेमन ने पहले वनडे में दो विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अब वह घर चले गए. हालांकि टी20 सीरीज से पहले यह स्पिनर फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ जाएगा. वहीं ड्वार्शिस को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बाएं पैर की काफ मांसपेशियों में चोट लगी थी. वह उन्हें ठीक होने में समय लग रहा है. इस वजह से वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि बाएं हाथ का यह पेसर टी20 सीरीज तक पूरी तरह से फिट हो जाएगा.
कैरी की वापसी, यह खिलाड़ी होगा बाहर
कैरी की वापसी का मतलब है कि पहले वनडे में खेलने वाले जॉश फिलिपी बाहर हो सकते हैं. उन्होंने पर्थ में खेले गए मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया था. फिलिपी ने तीन कैच लेने के साथ ही 37 रन की पारी खेली. इससे बारिश से प्रभावित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया सात विकेट से जीता था. वहीं दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. वह अभी काफ स्ट्रेन का सामना कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया वनडे स्क्वॉड
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, नाथन एलिस, जॉश हेज़लवुड, जॉश फिलिपी(विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम ज़ैम्पा.
पाकिस्तान से टकराव के बीच भारत से खेलेगा अफ़ग़ानिस्तान, त्रिकोणीय सीरीज का एलान
ADVERTISEMENT