टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वींसलैंड में खेले गए चौथे टी20 में भारत की जीत के पीछे और अपने दमदार प्रदर्शन को लेकर धीमी पिच को श्रेय दिया. अक्षर पटेल को उनकी कमाल की गेंदबाजी और बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पटेल ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और 11 गेंदों पर 21 रन बनाए. वहीं 20 रन देकर गेंदबाजी में 2 अहम विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया से हार के बाद मिचेल मार्श का दर्द आया बाहर, कहा - 167 का टोटल तो...
अक्षर ने अहम मौकों पर दिलाई सफलता
लेफ्ट आर्म स्पिनर ने टीम इंडिया को अहम सफलता दिलाई जब उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट को 25 रन और जोश इंग्लिस को 12 रन पर चलता कर दिया. इसका नतीजा ये रहा कि अक्षर पटेल ने मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई. पटेल ने कहा कि वो टीम में कोई भी रोल लेने के लिए तैयार हैं. वो टीम के लिए इम्पैक्ट परफॉर्मेंस करना चाहते हैं.
टीम को जहां जरूरत होगी, वहां खेलूंगा: अक्षर
अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि, मैं जब नंबर 7 पर बैटिंग के लिए आया तो मेरे पास मौका था. मैंने विकेट था और बैटर से बात किया. मुझे यही मैसेज मिला कि पिच पर गेंद अचानक उठ रही है. ऐसे में मैंने अपनी पोजिशन संभाले रखी और सही लेंथ पर गेंद फेंकता गया. मुझे लगता है कि जहां टीम को मेरी जरूरत हो, वही मेरा पसंदीदा पोजिशन है.
अक्षर पटेल ने आगे कहा कि, अगर मैं अपनी टीम के लिए कारगर साबित होता हूं तो मेरे लिए यही सही है. मैं नंबर 6 या 7 के बारे में नहीं सोच रहा. मेरी टीम को जब मेरी जरूरत होगी, मैं जाऊंगा.
अक्षर पटेल ने आगे कहा कि, गेंदबाजी के दौरान मैं बल्लेबाज की ताकत पर फोकस कर रहा था. अगर वो मुझे मारते तो मैं गुड लेंथ डालता, अगर वो मुझे स्वीप करते तो मैं फुल डालता. मैं हर बार स्टम्प्स पर अटैक कर रहा था और आज मेरे लिए ये काम कर गया.
WPL Retention 2026: सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने रिटेन लिस्ट को किया ऑफिशियल
ADVERTISEMENT










