टीम इंडिया के सामने क्वींसलैंड के मैदान में होने वाले चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली. भारत ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए तो इसके जवाब में स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बैटर टिक नहीं सके और उनकी टीम 119 रन ही बना सकी. जिसके चलते 48 रन से मिलने वाली हार के बाद मिचेल मार्श ने कहा कि 167 का टोटल बराबरी का था और ये चैलेंजिंग भी था.
मेरे हिसाब से तो 167 का टोटल बराबरी वाला था. इससे कुछ चुनौतियां मिलीं और हम लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे. टीम इंडिया एक वर्ल्ड क्लास टीम है और उसने बेहतरीन क्रिकेट खेला.
मिचेल मार्श ने चौथे टी20 में कई खिलाड़ियों का एशेज सीरीज के लिए बाहर होने पर चार बदलाव किये. मार्श ने टीम में चार बदलाव को लेकर हार के बाद कहा,
हमेशा आप एक आइडियल टीम चाहते हैं और हमारे प्लेयर्स के सामने एक बड़ी सीरीज आने वाली है. इसलिए हम उनको मौका देना चाहते हैं. मेरे हिसाब से जो लड़के खेल रहे हैं. उनके लिए भारत के सामने दबाव वाले मैच में खेलने और सीखने का अच्छा मौका है.
टीम इंडिया को कैसे मिली जीत ?
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक 46 रन शुभमन गिल ने बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई और उसे 48 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के लिए तीन विकेट वाशिंगटन सुंदर ने तो दो-दो विकेट अक्षर पटेल, शिवम दुबे ने जबकि एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह, बुमराह और वरुण के नाम रहा. भारत अब अंतिम मैच में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज जीतकर दौरे का समापन करना चाहेगा. वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार मिली थी.
ये भी पढ़ें :-

