भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका ए की टीम भारत दौरे पर है. इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा फर्स्ट क्लास मैच बेंगलुरु स्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान में शुरू हुआ. इसके पहले दिन इंडिया ए के लिए केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और देवदत्त पडिक्कल फ्लॉप निकले तो ध्रुव जुरेल ने लाज बचाई. जुरेल ने 132 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे इंडिया ए ने 86 पर पांच विकेट गिरने के बाद पहले दिन के अंत तक पहली पारी में ऑलआउट होने तक 255 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक चार विकेट लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज तियान वैन वुरेन ने झटके.
ध्रुव जुरेल ने कितने रन बनाए ?
86 रन पर पांच विकेट के बाद ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करने उतरे तो हर्ष दुबे ने 14 रन बनाकर क्रीज पर टिकना चाहा लेकिन तभी चलते बने. इसके बाद आकाशदीप शून्य तो कुलदीप यादव ने जुरेल का साथ निभाया. जूरेल ने शतक पूरा किया तो कुलदीप 20 रन जबकि 15 रन बनाकर सिराज चलते बने. वहीं नंबर-11 पर आने वाले प्रसिद्ध कृष्णा एक भी रन नहीं बना सके. जिससे ध्रुव जुरेल 175 गेंद में 12 चौके और चार छक्के से 132 रन बनाकर नाबाद लौटे तो इंडिया ए ने पहली पारी में 255 रन बनाए. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए चार विकेट लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज तियान वैन वुरेन ने दो-दो विकेट त्शेपो मोरेकी और प्रेनेलन सुब्रायेन ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-

