ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन तिकड़ी (सुंदर, अक्षर और वरुण) के आगे घुटने टेक दिये. भारत के लिए बल्लेबाज एक बार फिर नहीं चले. जिससे उसने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 168 रन का ही लक्ष्य दिया था. इसका पीछा करने लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैदान मे आए तो वरुण चक्रवर्ती (1 विकेट), अक्षर पटेल (2 विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (3 विकेट) की स्पिन तिकड़ी ने मिलकर कंगारुओं को जीत से दूर कर दिया. 168 के चेज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 119 रन ही बना सकी और उसे 48 रन से हार मिली. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. अब अंतिम टी20 आठ नवंबर को खेला जाएगा.
98 पर सिमट गई थी आधी ऑस्ट्रेलिया की टीम
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल मार्श 37 रन की ही शुरुआत दिला सके. तभी शॉर्ट 19 गेंद में 25 रन बनाकर चलते बने. जबकि फिर जोश इंग्लिस (12), मिचेल मार्श (30), टिम डेविड (14) और जोश फिलिप (10) कुछ खास नहीं कर सके. जिससे ऑस्ट्रेलिया के 98 रन पर ही पांच विकेट गिर गए थे. तभी दो महीने बाद वापसी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने.
कितने रन से जीती टीम इंडिया ?
103 पर छह विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजी के आगे संभल नहीं सकी. जिससे उनकी टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई और उसे 48 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के लिए तीन विकेट वाशिंगटन सुंदर ने तो दो-दो विकेट अक्षर पटेल, शिवम दुबे ने जबकि एक-एक विकेट अर्शदीप सिंह, बुमराह और वरुण के नाम रहा.
ये भी पढ़ें :-

