NZ vs WI, 2nd T20I : वेस्ट इंडीज की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. पहले टी20 मैच में जीत दर्ज करने के बाद वेस्ट इंडीज की टीम सीरीज पर कब्जा जमाते-जमाते रह गई. वेस्ट इंडीज को 208 रन के चेज में आखिरी गेंद पर पांच रन की दरकार थी. लेकिन उसके बैटर मैथ्यू फोर्डे कीवी गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद पर एक रन ही बना सके और वेस्ट इंडीज को तीन रन से हार झेलनी पड़ी. जिसके चलते सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है और अंतिम मैच नौ नवंबर को खेला जाएगा.
तीन रन से हारी वेस्ट इंडीज की टीम
वेस्ट इंडीज की टीम जब 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और 93 रन के स्कोर तक उनके छह विकेट गिर चुके थे. इसके बाद वेस्ट इंडीज के लिए अंत में नंबर नौ पर आने वाले मैथ्यू फोर्डे ने अपनी बैटिंग से सबको हैरान किया तो रोवमैन पॉवेल ने 16 गेंद में एक चौके और छह छक्के से 45 रन बनाकर मैच को करीब लेकर गए. अंत में वेस्ट इंडीज को आखिरी गेंद पर पांच रन की दरकार थी तो मैथ्यू छक्का नहीं लगा सके. जिससे फोर्डे 13 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद रहे और वेस्ट इंडीज की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 204 रन बनाए और वह तीन रन से पीछे रह गई.
ये भी पढ़ें :-

