भारत के नए वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को शनिवार को सिडनी में तीसरे वनडे के दौरान चोट लग गई. हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स केरी का कैच लेते समय उनकी बाईं पसली में झटका लगा. अब वह कम से कम तीन हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं.
ADVERTISEMENT
क्या विराट- रोहित खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप? सुनील गावस्कर ने दे दिया जवाब
क्या दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खेल पाएंगे?
श्रेयस की चोट की वजह से उनकी 30 नवंबर को रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे में हिस्सा लेने की संभावना बेहद कम है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “श्रेयस को मैच के दौरान ही स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. शुरुआती जांच में पता चला कि उनकी पसली में झटका लगा है और उन्हें कम से कम तीन हफ्ते आराम करना होगा. वापसी पर उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जांच के लिए जाना होगा. अगर यह हेयरलाइन फ्रैक्चर है, तो ठीक होने में और समय लग सकता है.”
दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर सस्पेंस
जब उनसे दक्षिण अफ्रीका सीरीज में श्रेयस के खेलने के बारे में पूछा गया, तो सूत्र ने कहा, “अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. अगर तीन हफ्ते में वह ठीक हो जाते हैं, तो 30 नवंबर तक उनकी वापसी संभव हो सकती है, लेकिन यह मुश्किल लग रहा है.”
श्रेयस का क्रिकेट करियर
30 साल के श्रेयस इस समय सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. पीठ की समस्या के कारण उन्होंने छह महीने तक टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया है और टी20 क्रिकेट में उनकी वापसी नहीं हुई है. वह वनडे में 3000 रन से सिर्फ 83 रन दूर हैं. हाल ही में खत्म हुई सीरीज में एडिलेड में दूसरे वनडे में उन्होंने 61 रन बनाए थे.
कैसे लगी चोट?
बता दें कि एलेक्स केरी ने एक शॉट खेला जो थर्ड मैन की तरफ हवा में गया. बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े श्रेयस ने तेजी से दौड़कर एक मुश्किल कैच पकड़ा. कैच लेने के बाद वह जमीन पर गिरे, जिससे उनकी बाईं पसली में चोट लगी. उन्हें काफी दर्द हुआ और टीम के फिजियो कमलेश जैन उन्हें मैदान से बाहर ले गए. बाद में उन्हें अस्पताल में स्कैन के लिए ले जाया गया.
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “श्रेयस अय्यर को फील्डिंग के दौरान बाईं पसली में चोट लगी है. उनकी चोट की जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.”
भारत की शानदार जीत
चोट के बावजूद भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीत लिया. रोहित शर्मा की नाबाद 121 और विराट कोहली की 74 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 237 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
रोहित-विराट के डोमेस्टिक क्रिकेट पर 'सस्पेंस' खत्म! गिल ने कर दिया सबकुछ साफ
ADVERTISEMENT










