IND vs AUS: मिचेल स्‍टार्क ने क्‍या 176.5Kph की रफ्तार से रोहित शर्मा को फेंकी इतिहास की सबसे तेज गेंद?

Fastest Ball In History: भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के रूप में अपने चार बड़े विकेट 13.2 ओवर में 45 रन के अंदर ही गंवा दिए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मिचेल स्‍टार्क

Story Highlights:

मिचेल स्‍टार्क ने विराट कोहली को आउट किया.

रोहित शर्मा का शिकार जॉश हेजलवुड ने किया.

Fastest Ball In History: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में तीन मैचों की वनडे सीरीज  का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया और ऑस्‍ट्रेलिया का यह फैसला सही भी साबित हुआ. ऑस्‍ट्रेलिया ने बारिश के कारण मैच रोके जाने से पहले भारत को 13.2 ओवर में 45 रन के भीतर रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और  श्रेयस अय्यर के रूप में चार झटके दे दिए. इस दौरान मिचेल स्‍टार्क की एक गेंद ने सनसनी मचा दी. जिसे इतिहास की सबसे तेज गेंद माना जाने लगा, मगर कुछ ही देर में उस गेंद की सच्‍चाई सामने आ गई.

टीम इंडिया लगातार दो हार के बाद कैसे कटा सकती है वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल का टिकट? 

स्‍टार्क की गेंद की सच्‍चाई


तीन वनडे मैचों की सीरीज की पहली गेंद स्टार्क ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के शरीर के पास फेंकी, जिसे रोहित ने तेजी से रन लेने के लिए एक शॉट खेला और अपना खाता खोला. स्पीड गन ग्राफिक में स्‍टार्क की उस गेंद को 176.5 किमी प्रति घंटा या 109 मील प्रति घंटा की गति दिखाई, जो स्पष्ट रूप से एक गलती थी. इसके तुरंत बाद अन्‍य ब्रॉडकाटर के ग्राफ़िक्स ने पुष्टि की कि यह वास्तव में 140.8 किमी प्रति घंटा या 87 मील प्रति घंटे से कुछ ज़्यादा थी. 

करीब सात महीने बाद इंटरनेशनल मैच खेल रहे रोहित स्‍टार्क की उस गेंद पर काफी सहज नजर आए थे और अपना खाता खोला, जबकि अगर वह हकीकत 176.5 किमी प्रति घंटा रफ्तार वाली गेंद होती तो शायद रोहित उतने सहज नजर नहीं आते.

रोहित शर्मा ने पर्थ वनडे में कितने रन बनाए?

रोहित शर्मा ने पर्थ में 14 गेंदों में आठ रन बनाए, जिसमें एक चौका भी शामिल है. उनके रूप में भारत को 13 रन के स्‍कोर पर पहला झटका लगा था.


रोहित शर्मा को पर्थ में किसने आउट किया?


रोहित शर्मा पर्थ में चौथे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए. जॉश हेजलवुड ने उसका शिकार किया.


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड किसके नाम है?


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के शोएब अख्‍तर के नाम है. उन्‍होंने 2003 में 161.3 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद से फेंकी थी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share