पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के चयन पर चिंता जताई है. दोनों की करीब सात महीने बाद भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे. आईपीएल 2025 के बाद कोहली और रोहित पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान
दिलीप वेंगसरकर ने क्यों उठाया सेलेक्शन पर सवाल?
मिड-डे के अनुसार वेंगसरकर का कहना है कि रोहित और विराट पिछले कुछ सालो में बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अगर आप खेल का सिर्फ एक ही फ़ॉर्मेट खेल रहे हैं तो मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं को इस पर फैसला लेना चाहिए. मुझे लगता है कि आप ऐसे खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस का अंदाजा नहीं लगा सकते, क्योंकि पिछले मैच के बाद से वे काफी समय से बाहर हैं.उनकी फॉर्म और फिटनेस का आकलन करना बहुत मुश्किल है. उनकी फॉर्म और फिटनेस का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है.चूंकि उन्हें चुना गया है, इसलिए चयनकर्ताओं ने इसकी जांच की होगी, हालांकि मुझे नहीं पता कि कैसे.
रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्या फिटनेस टेस्ट हुआ था?
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कंफर्म किया था कि कोहली और रोहित दोनों ने जरूरी प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट पास किया था.
रोहित और कोहली भारत के लिए पिछला इंटरनेशनल मैच खेले थे?
रोहित और कोहली दोनों भारत के लिए इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी खेले थे और खिताबी जीत के बाद से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. पिछली बार दोनों नौ मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नीली जर्सी में नजर आए थे.
रोहित ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से कब संन्यास लिया था?
रोहित शर्मा ने पिछले साल 29 जून को भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद इसी साल सात मई को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट भी छोड़ दिया था.
विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास कब लिया था?
विराट कोहली ने भी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा के साथ साथ इस फॉर्मेट को छोड़ दिया था. जबकि टेस्ट से संन्यास उन्होंने इसी साल इंग्लैंड दौरे से पहले 12 मई 2025 को लिया था.
ADVERTISEMENT