IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मार्नस लाबुशेन बाहर, 29 की उम्र में डेब्‍यू करेगा यह खिलाड़ी

IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मार्नस लाबुशेन बाहर, 29 की उम्र में डेब्‍यू करेगा यह खिलाड़ी
मैट रेनशॉ और मार्नस लाबुशेन

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी

वनडे सीरीज के बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

भारत के खिलाफ तीन वनडे और टी20 मैच के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने मंगलवार को अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया की वनडे टीम से मार्नस लाबुशेन बाहर हो गए हैं.  वहीं क्‍वींसलैंड के उनके टीममेट मैट रेनशॉ 29 की उम्र में वनडे में डेब्‍यू करने के लिए तैयार हैं. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे के  बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी, जिसके शुरुआती दो मैचों के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम का ऐलान किया है. 

Women's World Cup: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने शतक ठोककर बना डाले दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

शुरुआती दो टी20 मैचों के लिए स्‍क्‍वॉड का ऐलान

टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया गया है और एशेज खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए आखिरी तीन मैचों के लिए सभी फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज किया जा सकता है.

ग्‍लेन मैक्‍सवेल उपलब्‍ध नहीं

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कलाई में लगी चोट के कारण ग्लेन मैक्सवेल टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं. कैमरन ग्रीन को वनडे सीरीज़ के लिए शामिल किया गया है, लेकिन वे टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. 


वनडे स्‍क्‍वॉड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा.

IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स से हटा यह दिग्गज, कहा- अब साथ नहीं रह सकता