पूर्व भारतीय कप्तान और सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर उस वक्त हैरान रह गए जब श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया. वेंगसरकर ने कहा कि, मुझे समझ नहीं आता कि अय्यर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट से खुद को अनफिट करार दिया लेकिन वनडे फॉर्मेट खेलने के लिए तैयार हैं.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर की वजह से विराट- रोहित और अश्विन ने लिया टेस्ट रिटायरमेंट
बीसीसीआई को लिखी थी चिट्ठी
अय्यर ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर ये जानकारी दी थी कि वो रेड बॉल क्रिकेट से 6 महीने का आराम चाहते हैं. बीसीसीआई को उन्होंने बताया था कि उनकी कमर की दिक्कत है और वो टेस्ट फॉर्मेट लंबे समय तक नहीं खेल सकते हैं. वो डोमेस्टिक रेड बॉल क्रिकेट में खेलने वाले समय को अपनी फॉर्म और फिटनेस पर लगाना चाहते हैं.
वेंगसरकर ने उठाए सवाल
अब वेंगसरकर ने मिड डे से कहा है कि, ईमानदारी से कहूं तो मुझे समझ नहीं आया क्योंकि अय्यर रेड बॉल क्रिकेट के लिए अनफिट हैं और व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए पूरी तरह फिट हैं. व्हाइट और रेड बॉल क्रिकेट में क्या अंतर है, ये मुझे अब तक समझ नहीं आया है. अगर आप व्हाइट बॉल के लिए फिट हैं तो रेड बॉल खेलने में क्या दिक्कत है. लोग फॉर्मेट क्यों चुनते हैं ये मेरी समझ के परे है.
गिल हैं अच्छे कप्तान
वेंगसरकर ने यहां शुभमन गिल की तारीफ की और कहा कि, गिल काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. जब आप किसी कप्तान को चुनते हैं तो उससे पहले आप टीम को चुनते हैं. फिर आप उस खिलाड़ी को चुनते हैं जो उसे अच्छी तरह से लीड कर सकता है. ऐसे में गिल वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करने के लिए सही हैं. वहीं टी20 में भी वो कप्तानी कर सकते हैं.
रोहित और विराट हैं शानदार
वेंगसरकर ने यहां रोहित और विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि, दोनों महान खिलाड़ी हैं. लेकिन अगर आप एक फॉर्मेट खेल रहे हो तो फिर सेलेक्टर्स को इसपर फैसला लेना होगा. आप किसी की फॉर्म और फिटनेस पर सवाल नहीं उठा सकते. लेकिन अगर कोई खिलाड़ी लगातार मैच नहीं खेल रहा तो आपको ये कैसे पता चलेगा कि उसकी फॉर्म बेहतर है और वो पूरी तरह फिट है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर वॉर्निंग, सेलेक्शन को लेकर अगरकर पर भी सवाल
ADVERTISEMENT