भारत के पूर्व हेड कोच ग्रेग चैपल का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का दौर फैंस के दिलों में हमेशा जिंदगा रहेगा. क्रिकइंफो’ के अनुसार चैपल ने कहा कि अब जैसे-जैसे क्रिकेट की दुनिया आगे बढ़ेगी तो नए नाम उभरेंगे. नए कप्तानी करेंगे, लेकिन यह स्वर्णिम अध्याय कोहली-रोहित युग ,सिर्फ रिकॉर्ड बुक में ही नहीं बल्कि हर उस फैन के दिलों में छपा रहेगा,जो समझता थे कि वे किस लिए खड़े हैं.
ADVERTISEMENT
जडेजा खेलेंगे यह बड़ टूर्नामेंट, भारतीय वनडे टीम से बाहर होने के बाद लिया फैसला!
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज चैपल का मानना है कि कोहली को सिर्फ महान बल्लेबाजों की कैटेगरी में रखना उनके साथ अन्याय होगा. उनका कहना है कि कोहली कभी सिर्फ बल्लेबाज नहीं थे. वह एक आंदोलन थे. उन्होंने वो दिखाया जो बहुत कम लोग कर पाते हैं .उनकी मानसिकता एक योद्धा जैसी थी . उन्होंने भारत की वनडे टीम को एक तेज, केंद्रित और पूरी तरह से फिट टीम में बदल दिया, जो घर हो या बाहर, जीतने के लिए खेलती थी.
रिकॉर्ड्स का लालच नहीं
चैपल का कहना है कि कोहली अपने कुछ पूर्व प्लेयर्स के विपरीत आंकड़ों के मोह में नहीं थे. उन्होंने लिखा कि लेकिन जो बात उन्हें (कोहली) उनसे पहले आए दिग्गजों से अलग करती थी वह थी व्यक्तिगत आंकड़ों को अधिक तवज्जो नहीं देना. जहां दुनिया शतकों और कुल स्कोर की वाहवाही कर रही थी, वहीं कोहली को सिर्फ नतीजों की परवाह थी. उनकी पहचान विरासत थी, आंकड़े नहीं.
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्यू किया था?
विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.इसके बाद उन्होंने 2010 में टी20 और 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया.
विराट कोहली ने भारत के लिए कितने मैच खेले?
विराट कोहली भारत के लिए 123 टेस्ट, 304 वनडे और 125 टी20 मैच खेले.
विराट कोहली ने भारत के लिए कितने रन बनाए?
विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट में 9230 रन, वनडे में 14181 रन और टी20 में 4188 रन बनाए.
विराट कोहली के नाम कितने इंटरनेशनल शतक है?
विराट कोहली के नाम कुल 82 इंटरनेशनल शतक है, जिसमें 30 वनडे, 51 टेस्ट और एक टी20 शतक है.
ADVERTISEMENT