भारत के सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रह सकते हैं. उन्हें एशिया कप 2025 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में चोट लगी थी. यह चोट गंभीर बताई जाती है. हार्दिक पंड्या क्वाड्रिशेप्स इंजरी से जूझ रहे हैं. इसकी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में नहीं खेल सके थे. हालांकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब जीत लिया था.
ADVERTISEMENT
श्रेयस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, इन 5 प्लेयर्स पर नजरें
हार्दिक पंड्या को कौनसी चोट है, कब तक रहेंगे बाहर
रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. यह सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी और 25 अक्टूबर तक चलेगी. कहा जा रहा है कि हार्दिक तब तक क्वाड्रिशेप्स इंजरी से नहीं उबर पाएंगे. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक को चार सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है. हालांकि अभी उनकी चोट की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.
हार्दिक पंड्या की कब तक होगी वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया को पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. यह सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगी. हार्दिक का इसमें खेल पाना बीसीसीआई मेडिकल टीम की रिपोर्ट पर निर्भर करता है. अभी कहा जा रहा है कि हार्दिक शायद टी20 सीरीज के सभी मैच नहीं खेल पाएंगे. वे आखिरी तीन मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. यह भी माना जा रहा है कि हार्दिक को आगामी शेड्यूल को देखते हुए पूरी तरह फिट न होने पर ऑस्ट्रेलिया दौरे से दूर रखा जा सकता है.
हार्दिक पंड्या की चोट पर BCCI कब देगा जानकारी
हार्दिक ने एशिया कप 2025 में मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभाई थी. उन्होंने फाइनल को छोड़कर सभी मैचों में नई गेंद संभाली थी और भारत को शुरुआती विकेट दिलाए थे. उन्हें आगे भी इसी भूमिका में देखा जा रहा है. हालांकि अभी तक उनकी चोट पर बीसीसीआई के आधिकारिक बयान का इंतजार है. समझा जाता है कि जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन होगा तब ही उनके बारे में अपडेट आएगी.
भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं करेगी हैंडशेक? क्या है ICC नियम
ADVERTISEMENT