'रोहित शर्मा संभलकर खेल रहे हैं, क्योंकि अब वो कप्तान नहीं हैं', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा

मोहम्मद कैफ ने कहा कि रोहित शर्मा संभलकर खेल रहे हैं और यही कारण है कि वो विकेट नहीं दे रहे हैं. वो ज्यादा आक्रामक होकर नहीं खेल सकते क्योंकि अब वो कप्तान नहीं बल्कि बैटर के तौर पर खेल रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान एक्शन में रोहित शर्मा

Story Highlights:

कैफ ने रोहित पर सवाल उठाए हैं

कैफ ने कहा कि रोहित संभलकर खेल रहे हैं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा जब भी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तो उन्हें ऑल टाइम महान वनडे बल्लेबाजों की सूची में गिना जाएगा. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित ने कमाल का खेल दिखाया. पहले मैच में फेल होने के बाद बाकी के दो मैचों में उन्होंने जमकर रन बनाए और छा गए. तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने संभलकर खेला और शतक जमाया. इसी का नतीजा रहा कि अंत में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.

एशेज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

क्या संभलकर खेल रहे हैं रोहित शर्मा?

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैफ ने कहा कि, 38 साल के खिलाड़ी को कप्तानी से हटा दिया गया है और वो अब सिर्फ बैटर के तौर पर खेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें पता है कि उन्हें संभलकर खेलना होगा. 

क्या बोले कैफ?

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, रोहित शर्मा अब पहले की तरह ज्यादा आक्रामक होकर नहीं खेल रहे हैं. वो ऐसा तब करते थे जब वो टीम के कप्तान थे. लेकिन अब वो टीम के भीतर सिर्फ एक बैटर के तौर पर खेल रहे हैं. यही कारण है कि वो संभलकर खेल रहे हैं. उनपर दबाव है कि उन्हें खुद को साबित करना है. यही कारण है कि वो काफी गेंदें खेल रहे हैं.

वनडे में तगड़ी बैटिंग कर रहे हैं रोहित

बता दें कि रोहित शर्मा की स्ट्राइक रेट पिछले तीन सालों में 100 के ऊपर रही है. इसमें साल 2022, 2023 और 2024 है. इस दौरान रोहित के पास टीम इंडिया की कमान थी. साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले रोहित ने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 100 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिरी औसत

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की स्ट्राइक रेट 85.59 की है. रोहित ने तीन मैचों में 202 रन ठोके. कैफ ने अंत में यही कहा कि, रोहित को पता है कि लोग उन्हें जज करेंगे. इसलिए उन्हें बड़ी पारी खेलनी होगी. इस दौरान वो 20 गेंदों पर 40 रन नहीं बना सकते हैं. उन्हें कम रिस्क लेना होगा. इससे पता चलता है कि वो आसानी से अपना विकेट नहीं देंगे.

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली वनडे सीरीज में दिखेगा. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share