आखिर क्यों ट्रोल होने वाले थे हर्षित राणा? कैसे रोहित शर्मा ने बीच में आकर बचाया, दिलचस्प है किस्सा

हर्षित राणा ने रोहित शर्मा का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी वजह से मुझे विकेट मिला. वहीं उन्होंने ये भी बताया पिछले साल यहां आने से उन्हें काफी अनुभव हासिल हुआ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हर्षित राणा

Story Highlights:

हर्षित राणा ने तीसरे वनडे में कमाल की गेंदबाजी की

हर्षित ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में आने से उन्हें काफी अनुभव मिला है

टीम इंडिया के पेसर हर्षित राणा ने वनडे क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. हर्षित राणा ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट लिए. इस गेंदबाज ने 8.4 ओवरों में 39 रन देकर 4 विकेट लिए. ये कमाल उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर किया. उनके सेलेक्शन पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए थे. वहीं कई बार गौतम गंभीर पर भी हर्षित राणा को ज्यादा मौके देने का आरोप लगाया गया था. लेकिन हर्षित ने आलोचकों को अपने प्रदर्शन से करारा जवाब दिया और मुंह बंद कर दिया. 

रोहित शर्मा के सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें

भारत को दिलाई जीत

हर्षित राणा के धमाकेदार प्रदर्शन और विराट- रोहित के कमाल की पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. राणा को पहले वनडे में एक भी विकेट नहीं मिला. इस बीच बीसीसीआई के एक इंटरव्यू में हर्षित राणा ने बताया कि, कैसे पिछले साल डेब्यू करने के बाद अब उनके खेल में सुधार आया है.

मैंने सोचा नहीं था कि यहां आऊंगा: राणा

हर्षित राणा ने कहा कि, मेरे लिए ये शानदार अहसास है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां आऊंगा. मैंने भारत के लिए एक साल पहले डेब्यू किया था. ऐसे में मैं बता नहीं सकता कि मैं यहां आकर कितना ज्यादा खुश हूं.

पिछले अनुभव से मिली सीख: राणा

हर्षित राणा ने आगे कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के पिछले अनुभव ने मेरी काफी मदद की. मैं एक साल पहले यहां आया था. उस दौरान मेरे लिए सबकुछ नया था. लेकिन मैं फिर यहां आया हूं. मेरे दिमाग में था कि मुझे कौन सी लेंथ डालनी है. इसी के चलते मुझे मदद मिली. पेसर ने यहां ये भी कहा कि स्पिन फ्रेंडली पिचों पर गेंद डालने में परेशानी होती है. 

हर्षित राणा ने अंत में कहा कि, इस तरह की विकेटों पर डालना मुश्किल होता है. ये हमेशा ही चैलेंज रहता है. मेरे लिए ये मौका था. ऐसे में इस कंडीशन में मेहनत करना और शानदार गेंदबाजी करना बेहतरीन होता है. कई बार ये बल्लेबाजों को भी चौंका देता है.

रोहित शर्मा ने जब ट्रोलिंग से बचाया

हर्षित राणा से जब उनके फेवरेट विकेट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने मिचेल ओवन का नाम लिया. हर्षित ने कहा कि, मेरे लिए सबसे पसंदीदा विकेट मिचेल ओवन का था क्योंकि गेंद फेंकने से पहले शुभमन गिल ने मुझे कहा कि स्लिप ले ले. लेकिन मैंने मना कर दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, ऐ स्लिप रख न और फिर पहली गेंद पर ही मुझे विकेट मिल गया. ऐसे में मैं रोहित भाई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share