IND vs AUS: वाशिंगटन-अर्शदीप के दम पर भारत की होबार्ट में 13 साल बाद सुंदर जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पीटा, सीरीज में बराबरी

IND vs AUS: भारतीय टीम ने वाशिंगटन सुंदर के नाबाद 49 रन के बूते 187 रन के लक्ष्य को नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इससे उसने ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैच की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

arshdeep singh

Story Highlights:

टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 186 रन बनाए.

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह तीन विकेट लेकर सबसे सफल बॉलर रहे.

सुंदर के साथ ही तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भी अहम रन जुटाए.

भारत ने होबार्ट टी20 इंटरनेशनल मैच पांच विकेट से जीत लिया. वाशिंगटन सुंदर की शानदार बैटिंग और अर्शदीप सिंह की कमाल की बॉलिंग के दम पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर तीसरे मुकाबले में जीत मिली. उसके सामने 187 रन का लक्ष्य था और जिसे नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया गया. सुंदर 49 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड के 74 और मार्कस स्टोइनिस के 64 रन के दम पर छह विकेट पर 186 का स्कोर बनाया. उनके अलावा बाकी बल्लेबाज नहीं टिक पाए. स्टोइनिस ने 39 गेंद में आठ चौकों व दो छक्को से अर्धशतकीय पारी खेली. डेविड ने 38 गेंद में आठ चौकों व पांच छक्कों से सजी पारी खेली.

Ind W vs SA W: महिला वर्ल्ड कप फाइनल 2025 में बारिश को लेकर क्या है नियम

पांच टी20 मैचों की सीरीज में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबर हैं. पहला मैच बारिश से धुल गया था. मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीता था.

अभिषेक शर्मा ने भारत को दी तूफानी शुरुआत

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने फिर से भारत के लिए तेजी से रन जुटाए. उन्होंने छक्के से खाता खोला. वे 16 गेंद में दो चौकों व इतने ही छक्कों से 25 रन बनाकर नाथन एलिस के शिकार बने. दो ओवर बाद शुभमन गिल (15) भी इसी गेंदबाज के शिकार बन गए. भारत ने पावरप्ले का अंत दो विकेट पर 64 रन के साथ किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तेजी से रन जुटाए और दो छक्के भी लगाए. वे 11 गेंद में 24 रन बनाने के बाद मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर आउट हो गए. तिलक वर्मा (29) और अक्षर पटेल (17) ने मिलकर भारत को 100 के पार पहुंचा दिया. एलिस ने अक्षर के रूप में तीसरा शिकार किया तो जेवियर बार्टलेट ने तिलक का शिकार किया. 

सुंदर और जितेश शर्मा ने मिलकर टीम की नैया पार लगा दी. दोनों ने छठे विकेट के लिए 43 रन की अटूट साझेदारी की. जितेश ने विजयी चौका लगाया. वे 13 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस 36 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे. बार्टलेट और स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली.

ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर अर्शदीप के सामने ढहा

 

पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (6) को पहले ही ओवर में गंवा दिया. अर्शदीप ने उनका विकेट लिया. जॉश इंग्लिस एक रन बना सके और अर्शदीप के दूसरे शिकार बने. इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श (11) और डेविड ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की और इसमें ज्यादातर रन डेविड के थे. मार्श 11 रन बनाने के बाद वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच दे बैठे. अगली गेंद पर मिचेल ऑवन बोल्ड हो गए. इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 74 रन हो गया. 

डेविड और स्टोइनिस के आतिशी अर्धशतक

 

डेविड ने 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह भारत के खिलाफ टी20 में दूसरा सबसे तेज पचासा लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने. उन्होंने स्टोइनिस के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े. डेविड तूफानी रन जुटाते हुए 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे के शिकार बने. आखिरी ओवर्स में स्टोइनिस और मैथ्यू शॉर्ट ने तेजी से रन जुटाए. हालांकि आखिरी दो ओवर्स में अर्शदीप और जसप्रीत बुमराह ने शिकंजा कसा. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 186 रन पर ठहर गई. शॉर्ट 15 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे. अर्शदीप के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए. 

सूर्या टॉस जीतते ही खुशी के मारे उछल पड़े, ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान को लगाया गले

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share