IND vs AUS: बारिश के चलते भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच रद्द, फॉर्म में दिखे शुभमन गिल और कप्तान सूर्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश के चलते पहला टी20 मुकाबला रद्द हो गया. भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही थी और 18 ओवरों वाले मैच में 1 विकेट गंवा 97 रन बना लिए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बारिश के चलते मैदान से बाहर जाते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 रद्द

बारिश के चलते रद्द हुआ मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला रद्द हो चुका है. लगातार हो रही बारिश के चलते ऐसा हुआ है. मैच के दौरान दो बार बारिश हुई जिसे देख अंत में अंपायरों ने इसे रद्द करने का फैसला किया. रद्द करने से पहले अंपायरों ने दोनों टीमों के कप्तानों से बात की. भारत ने इस दौरान 9.4 ओवरों में ही 1 विकेट गंवा 97 रन बना लिए थे. 

सूर्यकुमार यादव का ऑस्ट्रेलिया में धमाल, रोहित शर्मा के बड़े क्लब में बनाई जगह

नहीं हो सका 18 ओवरों का भी मैच

दोनों टीमों के बीच जब मुकाबले की शुरुआत तो कुछ समय के भीतर ही बारिश ने दस्तक दे दी. ऐसे में मैच को 18 ओवरों का कर दिया गया. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल थे. लेकिन दूसरी पारी बारिश आई तो इसके बाद इसने रुकने का नाम नहीं लिया जिसके चलते मैच को रद्द किया गया. हालांकि मैच में सूर्यकुमार यादव और गिल ने धमाकेदार बैटिंग की.

अभिषेक शर्मा फ्लॉप, छा गए सूर्य और गिल

पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आए. लेकिन अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे. अभिषेक शर्मा सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 4 चौके लगाए. उनका विकेट नाथन एलिस ने लिया. दूसरी ओर शुभमन गिल लगातार अच्छे शॉट्स खेल रहे थे. अब उनका साथ देने क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए. दोनों ने अटैक करना शुरू कर दिया. मैच रद्द होने से पहले गिल ने 30 गेंदों पर 37 रन बना लिए थे जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 39 रन ठोके. इसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. ये मैच 31 अक्टूबर को होगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share