IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव की फॉर्म ने दी टेंशन? गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हमने फैसला ले लिया है

भारतीय टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. एशिया कप में भी वह बल्‍ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी में भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता.

सूर्या ने एशिया कप में सात पारियों में केवल 72 रन बनाए.

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को सपोर्ट किया है. उन्‍होंने साफ कर दिया है कि अस्थायी असफलताएं उन्हें चिंतित नहीं करतीं. सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप जीता था, लेकिन बल्ले से उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन निराशाजनक रहा. सूर्या ने सात पारियों में केवल 72 रन बनाए.

जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए गंभीर ने बताया कि जब कोई टीम आक्रामक रुख अपनाती है तो ऐसा होना स्वाभाविक हैं. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो सूर्या की फॉर्म मुझे चिंतित नहीं करती, क्योंकि हमने अपने ड्रेसिंग रूम में एक अति-आक्रामक रणनीति अपनाई है.जब आप इस फिलॉसफी को अपना लेते हैं, तो असफलताएं मिलना भी लाजमी है.

रणनीति को अपनाते हुए नाकाम होना भी मंजूर

गंभीर ने आगे कहा कि सूर्या के लिए 30 गेंदों पर 40 रन बनाना और आलोचना से बचना आसान होता, लेकिन हमने मिलकर तय किया है कि इस रणनीति को अपनाते हुए नाकाम होना भी मंजूर है. सूर्यकुमार को जहां संघर्ष करना पड़ा,वहीं अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने निडर स्ट्रोक खेल से प्रभावित किया, लेकिन गंभीर ने स्पष्ट किया कि उनका ध्यान व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नहीं है. 

टी20 सीरीज जिताने की जिम्‍मेदारी


सूर्या के ऊपर अब भारत को ऑस्‍ट्रेलिया में टी20 सीरीज जिताने की जिम्‍मेदारी है. भारत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही वनडे सीरीज गंवा चुका है. ऐसे में सूर्या टी20 सीरीज जीत के साथ घर लौटना चाहेंगे. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 29 अक्‍टूबर से 8 नवंबर के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का स्‍कोर क्‍या रहा?

भारत को ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 से हराया.भारत ने शुभमन गिल की कप्‍तानी में सिडनी में तीसरा वनडे मैच खेलकर खुद को क्‍लीन स्‍वीप से बचाया.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज कब खेली जाएगी?


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 29 अक्‍टूबर से 8 नवंबर के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का ओपनिंग मैच कैनबरा में खेला जाएगा.इसके बाद 31 अक्‍टूबर को मेलबर्न, दो नंबर को होबार्ट,छह नवंबर को गोल्‍ड कोस्‍ट और आठ नवंबर को ब्रिस्‍बेन में मैच खेले जाएंगे.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share