IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलिया टीम में चार बदलाव, ग्‍लेन मैक्‍सवेल समेत दो स्‍टार्स की हुई वापसी

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपने स्‍क्‍वॉड में चार बड़े बदलाव किए हैं. चोट से जूझ रहे ग्‍लेन मैक्‍सवेल वापसी के लिए तैयार हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे के बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी.

29 अक्‍टूबर से आठ नवंबर के बीच दोनों के बीच पांच टी20 मैच खेले जाएंगे.

India vs Australia: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 29 अक्‍टूबर से  8 नवंबर के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने टी20 स्‍क्‍वॉड में शुक्रवार को बड़े बदलाव किए हैं.चोट से चलते टीम से बाहर चल रहे ग्‍लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज़ बेन ड्वारशुइस की टी20 टीम में वापसी हो गई है. वह अगले सप्‍ताह टी20 टीम में वापसी करेंगे और तीसरे और चौथे मैच से ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे. मैक्सवेल को हाल ही में न्यूजीलैंड के टी20 दौरे से पहले कलाई में फ्रैक्चर हो गया था, जबकि ड्वारशुइस पिंडली में चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. 

भारत के खिलाफ सिडनी वनडे से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव

बियर्डमैन को पहली बार मौका

दूसरी ओर 20 साल के वेस्ट ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन तीसरे मैच से टी20 टीम में शामिल होंगे और टेस्ट तेज गेंदबाज जॉश हेज़लवुड की जगह लेंगे. अंडर-19 विश्व कप विजेता बियर्डमैन ने अभी तक केवल पांच लिस्ट ए मैच और दो बिग बैश मैच खेले हैं. 

तीन मैच के बाद टीम से अलग होंगे एबॉट

पिछले सप्‍ताह मेलबर्न में विक्टोरिया के खिलाफ मैच के दौरान हाथ में चोट लगने के बाद 12 दिनों के ब्रेक पर चल रहे तेज गेंदबाज सीन एबॉट तीसरे मैच के बाद टी20 टीम से अलग हो जाएंगे, ताकि वह शेफ़ील्ड शील्ड के चौथे दौर में खेल सकें, जिससे साफ है कि वह एशेज के लिए टीम में शामिल होने की दौड़ में हैं.

जॉश फिलिप को भी मौका

पिछले सप्ताह के आखिर में पर्थ में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यू साउथ वेल्स के विकेटकीपर जॉश फिलिप को भी ऑस्‍ट्रेलिया टी20 टीम में शामिल किया गया है.

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम:

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (केवल पहले तीन मैच), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (केवल आखिरी तीन मैच), टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस (केवल आखिरी दो मैच), नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड (केवल पहले दो मैच), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल (केवल आखिरी तीन मैच), मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share