IND vs AUS: भारत के खिलाफ सिडनी वनडे से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव, स्‍टार खिलाड़ी अचानक बाहर, 25 साल के ऑलराउंडर को पहली बार मिला मौका

IND vs AUS: भारत के खिलाफ सिडनी वनडे से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव, स्‍टार खिलाड़ी अचानक बाहर, 25 साल के ऑलराउंडर को पहली बार मिला मौका
ऑस्‍ट्रेलिया टीम

Story Highlights:

मार्नस लाबुशेन को वनडे स्‍क्‍वॉड से रिलीज कर दिया गया है.

जैक एडवर्ड्स को पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया.

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया ने बीते दिन  एडिलेड में भारत  को दो विकेट से हराकर एक मैच पहले ही वनडे सीरीज पर कब्‍जा कर लिया. अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 25 अक्‍टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने स्‍क्‍वॉड में बदलाव किया.न्यू साउथ वेल्स के 25 साल के ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को तीसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में शामिल किया गया है और उन्हें अपनी पहली इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया है.

इनकी भी हुई वापसी

पर्थ में भारत के खिलाफ पहला वनडे खेलने वाले मैथ्यू कुहनेमन को एडवर्ड्स के साथ सिडनी में होने वाले तीसरे मैच के लिए टीम में वापस बुलाया गया है. वहीं एलेक्स कैरी के वापस आने पर दूसरे मैच में नहीं खेल पाने वाले जोश फिलिप को अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में टी20 टीम में शामिल किया गया है.वहीं जॉश इंग्लिस की फिटनेस पर संदेह बना हुआ है क्योंकि वह अभी पिंडली की चोट से उबर नहीं पाए हैं. 


भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम:

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज गंवाई, गिल की टीम को दो विकेट से मिली हार