हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में इतिहास रच दिया है. सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में राणा ने गेंद से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया को पूरे 50 ओवर खेलने नहीं दिया और 46.4 ओवर में 236 रन पर ढेर कर दिया. राणा ने इस मुकाबले में 8.4 ओवर में 39 रन पर चार विकेट लिए. 25 साल बाद किसी भारतीय गेंदबाज ने सिडनी में वनडे मैच में 40 या उससे कम रन देकर चार विकेट लेने का कमाल किया है.
ADVERTISEMENT
श्रेयस अय्यर ने उल्टा भागते हुए लपक धांसू कैच लेकिन खुद को किया चोटिल, VIDEO
सिडनी में बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज
साल 2000 में जवागल श्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 रन पर चार विकेट लिए थे. वहीं उनसे पहले 1985 में मदनलाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 37 रन पर चार विकेट लिए थे. हर्षित राणा श्रीनाथ और मदनलाल के बाद सिडनी में वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने उमेश यादव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. उमेश यादव ने 2015 में 72 रन पर चार विकेट लिए थे.
सिडनी में किस गेंदबाज ने कितने विकेट लिए?
हर्षित के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल एक एक सफलता मिली.
हर्षित राणा ने किन बल्लेबाजों का किया शिकार?
हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन और जॉश हेजलवुड का शिकार किया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 56 रन मैट रेनशॉ ने बनाए.
हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल कितने विकेट लिए?
हर्षित राणा ने इस सीरीज में कुल छह विकेट लिए. एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 59 रन पर दो विकेट लिए थे, जबकि पर्थ में खेले गए पहल मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. एडिलेड में राणा ने नॉटआउट 24 रन भी बनाए थे. उनकी पारी की वजह से भारत मेजबान को 265 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दे पाया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था.
ADVERTISEMENT










